/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/20/17_06_2021-mafia_21361091_21745173-1-2025-09-20-15-20-47.jpg)
प्रतिकात्मक फोटो Photograph: (सोशल मीडिया)
प्रयागराज, वाईबीएन संवाददाता। प्रयागराज में माफियाओं और दबंगों की जमीन कब्जाने की करतूतें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। ताजा मामला एयरपोर्ट थाना क्षेत्र के शाहा उर्फ पीपलगांव का है। जहां कुख्यात माफिया अतीक अहमद की मौत के बाद भी गैंग से जुड़े हिस्ट्रीशीटर जयप्रकाश दुबे पर एक दलित युवक की खरीदी हुई जमीन हड़पने, अवैध प्लॉटिंग कराने और असलहे के बल पर हत्या की धमकी देने का आरोप लगा है। फिलहाल पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
अतीक गैंग 66 डी के 56 नंबर पर जय प्रकाश दुबे का नाम
पुरामुफ्ती थाना क्षेत्र के रसूलाबाद उर्फ कोइलहा निवासी सोनू कुमार पुत्र स्व. रामसरन ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसने 31 अक्तूबर 2020 को मौजा शाहा उर्फ पीपलगांव में जमीन खरीदी, 26 अप्रैल 2022 को राजस्व अभिलेखों में उनका नाम भी दर्ज हो गया। सोनू का आरोप है कि हिस्ट्रीशीटर जयप्रकाश दुबे, जो अतीक अहमद के सक्रिय 66 गुर्गों की सूची में क्रम संख्या 56 पर दर्ज है और जिसके खिलाफ कई आपराधिक मुकदमे पंजीकृत हैं, ने राजस्व अधिकारियों व कर्मचारियों से मिलीभगत कर उसकी जमीन पर कब्जा कर लिया। दुबे ने कथित तौर पर बेनामी बैनामा करा कर जमीन की अवैध प्लॉटिंग भी शुरू कर दी।
असलहा दिखाकर हत्या की धमकी
पीड़ित सोनू का कहना है कि जब उसने इसका विरोध किया तो जयप्रकाश दुबे ने रायफल व पिस्टल दिखाते हुए उसे गोली मारने की धमकी दी, गालियां दीं और जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया। सोनू ने आशंका जताई है कि दुबे और उसके सहयोगी कभी भी उसके या परिवार के साथ कोई भी वारदात कर सकते हैं। फिलहाल पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने जय प्रकाश दुबे, उसके साथी संजय कुमार और सुनील कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
यह भी पढ़ें: माघ मेला होगा दिव्य-भव्य, धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देंगी मंडलायुक्त सौम्या
यह भी पढ़ें: इलाहाबाद हाईकोर्ट का बड़ा आदेश, पुलिस दस्तावेजों से तत्काल हटे अभियुक्तों की जाति का उल्लेख
यह भी पढ़ें: जहां अंतिम घटना वहां की अदालत को घरेलू हिंसा कानून की अर्जी की सुनवाई करने का है क्षेत्राधिकार -हाईकोर्ट