Advertisment

Prayagraj News: माघ मेला होगा दिव्य-भव्य, धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देंगी मंडलायुक्त सौम्या

पहले ही प्रयास में आईएएस बनीं और प्रयागराज मंडल की पहली महिला मंडलायुक्त बनीं सौम्या अग्रवाल ने शुक्रवार की रात पदभार ग्रहण कर लिया। उन्होंने कहा कि माघ मेला 2026 को दिव्य और भव्य बनाने पर उनका विशेष जोर रहेगा।

author-image
Abhishak Panday
एडिट
IMG-20250919-WA0094

फाइल फोटो, कमिश्नर सौम्या अग्रवाल Photograph: (वाईबीएन)

प्रयागराज, वाईबीएन संवाददाता।पहले ही प्रयास में आईएएस बनीं और प्रयागराज मंडल की पहली महिला मंडलायुक्त बनीं सौम्या अग्रवाल ने शुक्रवार की रात पदभार ग्रहण कर लिया। उन्होंने कहा कि माघ मेला 2026 को दिव्य और भव्य बनाने पर उनका विशेष जोर रहेगा। मंडलायुक्त के साथ ही वह प्रयागराज मेला प्राधिकरण की अध्यक्ष भी हैं। सौम्या मूलरूप से आगरा की निवासी हैं और लखनऊ से शिक्षा प्राप्त की। लंदन में सॉफ्टवेयर इंजीनियर रही सौम्या ने एक वर्ष की तैयारी के बाद पहली बार में ही यूपीएससी परीक्षा में सफलता पाई और वर्ष 2008 में 24वीं रैंक हासिल कर आईएएस बनीं। वह अब तक कानपुर में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट, कई जिलों में सीडीओ तथा महाराजगंज, बस्ती, बलिया और उन्नाव की जिलाधिकारी रह चुकी हैं। इसके बाद बरेली में लगभग ढाई वर्ष तक मंडलायुक्त रहीं।

अन्न्पूर्णा शॉप मॉडल को प्रयागराज में करेंगी लागू

नवागत मंडलायुक्त ने बताया कि प्रयागराज में धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे। स्मार्ट सिटी परियोजनाओं और नई टाउनशिप बसाने पर उनका विशेष ध्यान रहेगा। बरेली में सफल अन्नपूर्णा शॉप मॉडल को प्रयागराज में भी लागू करने की योजना है। उन्होंने बताया कि पराली प्रबंधन के लिए यमुनापार में बड़े स्तर पर फैक्ट्री लगाने की दिशा में प्रयास किए जाएंगे। सौम्या अग्रवाल ने कहा कि उनकी प्राथमिकता लोगों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराना और विकास कार्यों को समय पर पूरा कराना होगा।

यह भी पढ़ें: इलाहाबाद हाईकोर्ट का बड़ा आदेश, पुलिस दस्तावेजों से तत्काल हटे अभियुक्तों की जाति का उल्लेख

यह भी पढ़ें: संभल जाता मस्जिद के सदर जफर अली को राहत

ये भी पढ़ें: मुक्त कराए बंधुआ मजदूरों को रिहाई प्रमाण पत्र व मुआवजा न देने पर जवाब तलब

Advertisment

यह भी पढ़ें: उमर अंसारी की जमानत मंजूर

Prayagraj News prayagraj
Advertisment
Advertisment