/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/22/image-12-2-2025-09-22-03-20-09.jpg)
प्रतिकात्मक Photograph: (सोशल मीडिया)
प्रयागराज, वाईबीएन संवाददाता। ई-कॉमर्स वेबसाइट से महज 458 रुपये का लोवर खरीदना एक अधिवक्ता को भारी पड़ गया। कपड़ा लौटाने पर रिफंड न मिलने की परेशानी को सुलझाने के चक्कर में अधिवक्ता साइबर ठगों के जाल में फंस गए। नतीजा यह हुआ कि साइबर ठगों ने उन्हें अपने झांसे में लिया और उनके खाते से सात अलग-अलग ट्रांजेक्शन कर कुल 1 लाख रुपये से अधिक रकम पार कर दिये। पीड़ित अधिवक्ता ने मामले की शिकायत की तो पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
इंटरनेट से निकाला था कस्टमर केयर का नंबर
प्रयागराज के राजापुर इलाके के शांतिपुरम निवासी पंकज कुमार अधिवक्ता हैं। उन्होंने 9 सितंबर को मीशो से 458 रुपये का मेंस लोवर ऑर्डर किया। लोवर पसंद न आने पर 14 सितंबर को वापस कर दिया, लेकिन तय समय में पैसा उनके खाते में नहीं लौटा। अधिवक्ता ने इंटरनेट पर कस्टमर केयर नंबर सर्च किया और उसी पर कॉल कर दिया। फोन उठाने वाले शातिर ठगों ने उन्हें भरोसे में ले लिया और उन्हें बातों में उलझाकर शातिरों ने सात बार में उनके खाते से करीब एक लाख रुपये से अधिक की रकम पार कर दी है। धोखाधड़ी का पता चलते ही अधिवक्ता ने साइबर क्राइम पोर्टल पर शिकायत की। साथ ही कैंट थाने में तहरीर देकर एफआईआर दर्ज करने और रकम वापस दिलाने की मांग की है। तहरीर के साथ उन्होंने बैंक स्टेटमेंट, आधार कार्ड और ऑनलाइन शिकायत की कॉपी भी संलग्न की है। जिसके बाद कैंट पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं साइबर एक्सपर्टों की माने तो गूगल या इंटरनेट पर मिले कस्टमर केयर नंबर पर कभी भरोसा न करें। पुलिस व साइबर विशेषज्ञ भी बार-बार लोगों से अपील करते हैं कि किसी भी संदिग्ध कॉल या लिंक पर अपनी बैंकिंग जानकारी साझा न करें।
यह भी पढ़ें: इलाहाबाद हाईकोर्ट का बड़ा आदेश, पुलिस दस्तावेजों से तत्काल हटे अभियुक्तों की जाति का उल्लेख
यह भी पढ़ें: जहां अंतिम घटना वहां की अदालत को घरेलू हिंसा कानून की अर्जी की सुनवाई करने का है क्षेत्राधिकार -हाईकोर्ट
यह भी पढ़ें: माघ मेला होगा दिव्य-भव्य, धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देंगी मंडलायुक्त सौम्या