/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/28/indian-railways-2025-06-28-08-59-43.webp)
भारतीय ट्रेन
प्रयागराज, वाईबीएन संवाददाता।चलती ट्रेन से सर बाहर निकाल कर गुटखा थूकना 25 वर्षीय युवक की मौत का कारण बन गया। गुटखा थूकने के दौरान युवक का सिर बिजली के पोल से टकरा गया। जिसके चलते वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद ट्रेन में मौजूद लोगों ने जंजीर खींच कर ट्रेन रोकी और घटना की जानकारी जीआरपी को दी। मामले की जानकारी होने पर जीआरपी पहुंची और पूछताछ के बाद घायल को अस्पताल भेजा। जहां कुछ देर में ही उसकी मौत हो गई।
पासपोर्ट बनवाने जा रहा था युवक
जानकारी के अनुसार शेखपुर निवासी सद्दाम वारी रोड पर सैलून चलाता था। मंगलवार को वह अपने साथी फैसल के साथ कानपुर पासपोर्ट बनवाने जा रहा था। हाल ही में उसने पासपोर्ट के लिए आवेदन किया था। लोगों की माने तो ट्रेन में यात्रा के दौरान सद्दाम ने गुटखा थूकने के लिए सिर बाहर निकाला और तभी बिजली के खंभे से उसका सिर टकरा गया। हादसे के बाद साथी फैसल और यात्रियों ने तुरंत चेन पुलिंग कर ट्रेन रोकी। घायल को आनन-फानन में स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल पहुंचाया गया। डॉक्टरों ने काफी प्रयास किया, लेकिन इलाज के दौरान सद्दाम की मौत हो गई।
परिजनों में मचा कोहराम
हादसे की सूचना मिलते ही परिजन अस्पताल पहुंचे और रो-रोकर बेहाल हो गए। हादसे के बाद स्टेशन पर भी हड़कंप मच गया था। थानाध्यक्ष पुरामुफ्ती मनोज कुमार ने बताया कि युवक की मौत चलती ट्रेन से सिर बाहर निकालने के कारण हुई है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
यह भी पढ़ें: छात्रा के विवाद में डॉक्टर पर हुआ था हमला, तीन आरोपी दबोचे गए, हड़ताल समाप्त
यह भी पढ़ें: शिया समुदाय में तीन तलाक मान्य नहीं, आपराधिक केस रद करने की याचिका पर कोर्ट ने मांगा जवाब
यह भी पढ़ें: पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर रची साजिश, पति की हत्या कराकर शव कुएं में फेंकवाया