/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/24/03-2025-09-24-20-53-09.jpg)
रवि का फाइल फोटो Photograph: (वाईबीएन)
प्रयागराज, वाईबीएन संवाददाता। प्रयागराज के शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के फूलतारा गांव में पत्नी ने दिल दहला देने वाली वारदात को अंजाम दिया। उसने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या की फिर शव को कुएं में ठिकाने लगवा दिया। पुलिस ने तीसरे दिन शव कुएं से बरामद किया और हत्या का मुकदमा दर्ज कर राजफाश में जुटी गई। इसी दौरान पुलिस ने काल डिटेल की मदद से पूरे हत्याकांड का राजफाश कर दिया। फिलहला पुलिस ने महिला और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है।
खेत से लौटते समय हुआ था लापता
फूलतारा निवासी रवि सिंह उर्फ सोनू सिंह 31 वर्ष पुत्र सत्यनारायण सिंह 19 तारीख की शाम करीब 8:30 बजे अपने लेबर को खाना देने के लिए अपने बोर पर गए थे उसके बाद अपने लेबर अच्छे लाल को खाना दिया फिर वापस घर के लिए निकले लेकिन देर रात तक घर नहीं पहुंचे। परिजनों ने खोजबीन शुरू की लेकिन दूसरे दिन भी रवि का कुछ पता नहीं चला तो परिजनों ने गुमशुदगी दर्ज करा दी। 22 तारीख को सुबह गांव के ही विवेक सिंह के खेत में कुआं था जिसमें कुछ लेबर धान में दवा छिड़कने के लिए गए थे। जैसे ही कुएं के पास गए तो शव को उतराया हुआ देखा गया। शव की जानकारी जब रवि के परिजनों को हुई तो परिजन पहुंचे तो शव रवि का निकला। ग्रामीणों ने पुलिस की मदद से शव बाहर निकालकर देखा तो रवि के शरीर को दुपट्टे से पत्थर बांध के फेंका गया था और गले में किसी हथियार से घाव किया गया साथ ही उसकी एक आंख को फोड़ा गया था और सोनू के सिर के पिछले भाग पर भी घाव के निशान देखा गया। जिसके बाद पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर हत्यारों की तलाश में जुट गई।
खुरपी से की हत्या, सिर और आंख पर किये थे वार
सोनू अपने दो भाइयों में बड़ा था उसकी शादी संध्या सिंह से हुई थी इसका एक 5 साल का बच्चा भी है। हत्या के बाद परिजनों ने किसी भी रंजिश से इंकार किया था, ग्रामीणों ने भी रवि के बारे में बताया कि वह किसी से कोई ज्यादा मतलब नहीं रखता था और अपने काम से काम रखता था। जिसके बाद पुलिस ने कई पहलुओं पर जांच शुरू कर दी। पुलिस ने जब रवि की पत्नी संध्या की कॉल डिटेल निकाली तो देखा कि संध्या किसी से लगातार बात करती थी। पुलिस ने जब उस नंबर का ब्योरा निकाला तो पता चला वह नंबर गांव के ही विकास का था। शक होने पर पुलिस ने जब विकास को उठाया तो उसने मुंह खोल दिया। पूछताछ में पता चला कि विकास और संख्या का काफी समय से अफेयर था। संध्या उससे रोजाना फोन पर बात करती थी। जिसकी भनक रवि को लग गई तो वह विरोध करने लगा था। दोनों में अक्सर इसी बात के लिए झगड़ा होने लगा तो संध्या ने उसे रास्ते से हटाने का प्लान बनाया। जिसके बाद 19 तारीख की रात जब रवि घर से अकेले खेत के लिए निकला तो संध्या ने प्रेमी विकास को इसी खबर कर दी। जिसके बाद विकास घर से खुरपी लेकर निकला और लौटते समय रास्ते में रवि को पकड़ लिया और खुरपी से ताबड़तोड़ वार कर उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद विकास घर लौट आया, लेकिन पकड़े जाने के डर से वह देर रात दोबारा मौके पर पहुंचा और शव को उठाकर खेत के कुएं में डाल दिया। शव को पत्थरों से बांध दिया ताकि वह सतह पर न तैर सके। फिलहाल पुलिस ने संध्या और उसकी प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया। वहीं इस तरह की वारदात पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है।
शातिर निकली संध्या, शव मिलने के बाद रोने का किया नाटक
परिजनों की माने तो संध्या बेहद शातिर निकली। जब रवि लापता हुआ तो वह परेशान होने का नाटक करती रही। जब शव मिल गया तो उसने रोने और बेसुध होने का ऐसा नाटक किया कि किसी को शक तक नहीं हुआ। परिजन जहां उसे सांत्वना देते रहे तो ग्रामीण भी उसकी हालत और रवि की पांच साल की बच्ची को देख हत्यारे को ही कोसते रहे लेकिन जब घटना का राजफाश हुआ तो परिजनों के साथ ही ग्रामीणों के पैरों तले जमीन खिसक गई।
यह भी पढ़ें: ज्ञानवापी मस्जिद में कथित वुजूखाना के सर्वेक्षण की मांग वाली याचिका पर सुनवाई अब 7 अक्टूबर को
यह भी पढ़ें: आधी रात प्रेमिका से मिलने पहुंचा युवक, चोर समझकर पीट-पीटकर कर हत्या
यह भी पढ़ें: नौकरी का झांसा देकर 25 युवकों को बनाया बंधक, मारपीट कर वसूले 26-26 हजार रुपए, 15 आरोपी गिरफ्तार