/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/12/img-20250912-wa0001-2025-09-12-03-19-50.jpg)
इसी मंदिर का चल रहा था जीर्णोद्धार का काम, मलबा गिरने से मजदूर की हुई मौत। Photograph: (वाईबीएन)
प्रयागराज, वाईबीएन संवाददाता। प्रयागराज के कर्नलगंज थाना क्षेत्र के कटरा इलाके में शुक्रवार दोपहर बड़ा हादसा हो गया। जीर्णोद्धार कार्य के दौरान राधाकृष्णा प्राचीन मंदिर का बारजा और बाहरी हिस्सा अचानक भरभरा कर गिर पड़ा। अचानक हुए हादसे के बाद जहां धूल का गुब्बार उठा तो वहीं चीख-पुकार मच गई। हादसे की आवाज के बाद आसपास के लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे और मलबा हटाकर दबे तीन लोगों को बाहर निकाला तबतक एक मजदूर की मौत हो गई। जबकि पुजारी और एक महिला घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया।
बारजे के साथ मलबा गिरने से हादसा
जानकारी के अनुसार कटरा नेतराम चौराहा के पास राधाकृष्णा मंदिर में कई दिनों से जिर्णोद्धार का काम चल रहा है। मंदिर के बाहरी हिस्से में अनीता केसरवानी की गुमटी है जिसमें कपड़े की दुकान है। वह दुकान पर कपड़ा बेच रही थी कि उसी दौरान अचानक मंदिर का बारजा मलबे के साथ गिर गया। जिसमें दबकर मजदूर संजय कुमार, अनीता और पुरोहित दिवाकर मिश्रा घायल हो गए। घटना के बाद आसपास के लोग दौड़कर पहुंचे और सभी को मलबे से बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया। जहां मजदूर संजय की मौत हो गई, वह नवाबगंज के रहने वाले बातए जा रहे थे। सूचना पर पुलिस पहुंची और घटना की जानकारी परिजनों को देने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं घायल पुराेहित दिवाकर और दुकानदार अनीता को इजाज के बाद घर भेज दिया गया।
यह भी पढ़ें:पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खां की डूंगरपुर कांड में जमानत मंजूर
यह भी पढ़ें:कॉलेज कैंपस में 12वीं के छात्र की सहपाठियों ने की चाकू से हत्या
यह भी पढ़ें: आज से फाफामऊ पुल बंद, 15 दिन तक शहरियों की बढ़ी मुश्किलें, 32 किमी लंबा होगा सफर