Advertisment

Crime News: बीमारी से परेशान व्यक्ति ने शास्त्री पुल से गंगा में लगाई छलांग, तलाश जारी

प्रयागराज गंगापार के उतरांव थाना क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति ने शुक्रवार दोपहर शास्त्री पुल से गंगा नदी में छलांग लगाकर सनसनी फैला दी। अचानक हुई इस घटना को देखकर उसकी पत्नी, बच्चे और अन्य लोग स्तब्ध रह गए।

author-image
Abhishak Panday
images_1596798312347_ndrf (1)

गंगा में कूदे दिनेश यादव की तलाश में जल पुलिस के साथ ही एनडीआरएफ की टीम भी लगी। Photograph: (सोशल मीडिया)

प्रयागराज, वाईबीएन संवाददाता। प्रयागराज गंगापार के उतरांव थाना क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति ने शुक्रवार दोपहर शास्त्री पुल से गंगा नदी में छलांग लगाकर सनसनी फैला दी। अचानक हुई इस घटना को देखकर उसकी पत्नी, बच्चे और अन्य लोग स्तब्ध रह गए। परिजनों ने बताया कि बीमारी से परेशान होकर उसने ये कदम उठाया। फिलहाल सूचना पर पहुंची पुलिस ने एनडीआरएफ के साथ मिलकर युवक की तलाश शुरू कर दी है।

कैंसर की बीमारी से था परेशान

जानकारी के अनुसार कैथवल गांव निवासी 45 वर्षीय दिनेश कुमार यादव पिछले कुछ समय से मुंह कैंसर की बीमारी से जूझ रहे थे। उनका इलाज शहर के एक चिकित्सक से चल रहा था। शुक्रवार को भी वह पत्नी और बच्चों के साथ इलाज के लिए शहर आए थे। बताया गया कि इलाज कराकर लौटते समय बस जैसे ही शास्त्री पुल के पास पहुंची, दिनेश ने किसी जरूरत का बहाना बनाकर बस को रुकवाया। इसके बाद वह अचानक नीचे उतरे और सीधे पुल की रेलिंग पर चढ़कर गंगा नदी में कूद गए।

                उनकी इस हरकत को देखकर पत्नी और बच्चे के साथ बस में मौजूद यात्री भी हैरान रह गए। घटना की जानकारी मिलते ही झूंसी पुलिस और 112 नंबर की टीम मौके पर पहुंच गई। गोताखोरों और एसडीआरएफ के जवानों को बुलाकर दिनेश की तलाश शुरू की गई। पुलिस का कहना है कि बीमारी से परेशान होकर उन्होंने यह कदम उठाया है। देर शाम तक उनकी तलाश जारी रही।

यह भी पढ़ें: जेंडर बदलने की कोशिश में आईएएस की तैयारी कर रहे छात्र ने काट लिया प्राइवेट पार्ट, अस्पताल में भर्ती

Advertisment

यह भी पढ़ें: वेज डिब्बे में परोसा नॉनवेज पिज्जा, डोमिनोज आउटलेट पर फूड सेफ्टी विभाग का छापा

यह भी पढ़ें: केवल वकील या फिर आम नागरिक, अदालत में बहस के अधिकार पर हाईकोर्ट में सुनवाई

prayagraj Prayagraj News
Advertisment
Advertisment