/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/25/img-20251025-wa0012-2025-10-25-19-23-49.jpg)
ट्रेन की चपेट में आने से महिला की मौत के बाद घटनास्थल पर रोते बिलखते परिजन। Photograph: (स्वजन)
प्रयागराज, वाईबीएन संवाददाता। मध्य प्रदेश स्थित मैहर से मां शारदा देवी के दर्शन कर लौट रही एक वृद्ध महिला की शनिवार को ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। यह दर्दनाक हादसा घूरपुर थाना क्षेत्र के मनकवार गांव के पास हुआ। हादसे के बाद यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई और मौके पर चीख-पुकार शुरू हो गई। सूचना पर पुलिस पहुंची और पूछताछ के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। लोगों की माने तो लापरवाही के चलते हादसा हुआ है।
लापरवाही के चलते हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार प्रयागराज के घूरपुर थाना क्षेत्र के बसवार और तिवारी का पूरा गांव से कई श्रद्धालु शुक्रवार की सुबह मध्य प्रदेश के मैहर स्थित मां शारदा देवी के दर्शन के लिए गए थे। शनिवार को सभी श्रद्धालु ट्रेन से वापस लौट रहे थे। दोपहर के समय जब ट्रेन घूरपुर थाना क्षेत्र के मनकवार गांव के पास पहुंची तो सिग्नल न मिलने के कारण ट्रेन कुछ देर के लिए रुक गई। इसी दौरान करमा क्षेत्र के तिवारी का पूरा गांव निवासी धीराजू देवी पाल (60 वर्ष) पत्नी स्वर्गीय झगडू पाल ट्रेन से उतरकर ट्रैक पार करने लगीं। उसी दौरान प्रयागराज से रीवां की ओर जा रही दूसरी ट्रेन वहां से गुजरी और धीराजू देवी उसकी चपेट में आ गईं और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। महिला के साथ यात्रा कर रहे उनके दामाद राम बलि पाल निवासी बसवार थाना घूरपुर ने बताया कि उनकी सास धीराजू देवी ट्रेन से उतरने के बाद ट्रैक पार कर रही थीं, तभी यह दर्दनाक हादसा हो गया। घटना की सूचना मिलते ही घूरपुर थाना पुलिस और जीआरपी टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसे की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। परिजन रोते-बिलखते घटना स्थल पर पहुंचे। स्थानीय लोगों ने बताया कि सिग्नल के कारण ट्रेन रुकने पर कई यात्री अक्सर नीचे उतर जाते हैं, जिससे इस तरह की घटनाएं होती रहती हैं।
यह भी पढ़ें: High Court News: मथुरा स्थित श्रीकृष्ण जन्मभूमि शाही ईदगाह विवाद पर सुनवाई सात नवंबर को
यह भी पढ़ें: Crime News: शादीशुदा महिला ने 19 साल के प्रेमी को घर बुलाया, विवाद के बाद प्रेमी का प्राइवेट पार्ट चबाया
यह भी पढ़ें: Crime News: भीड़ ने मोबाइल लूटेरे को रंगे हाथ पकड़ा, पिटाई की फिर सिर और आधी मूंछ मूंडवाकर छोड़ा
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
/young-bharat-news/media/member_avatars/2025/09/22/2025-09-21t193300935z-20201225_005559-2025-09-22-01-03-01.jpg )
 Follow Us
 Follow Us