/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/16/img-20251016-wa0033-2025-10-16-20-34-51.jpg)
भीड़ ने मोबाइल लूटेरे को रंगे हाथ पकड़ा, पिटाई की फिर सिर और आधी मूंछ मूंडवाकर छोड़ा। Photograph: (सोशल मीडिया)
प्रयागराज, वाईबीएन संवाददाता। प्रयागराज के नैनी इलाके में उस समय हड़कंप मच गया जब दिनदहाड़े एक लड़की का मोबाइल छीनने वाला युवक भीड़ के हत्थे चढ़ गया। गुस्साई भीड़ ने पहले उसकी जमकर पिटाई की, फिर उसे सड़क किनारे बैठाकर नाई बुलवाया और सजा के तौर पर उसका आधा सिर और आधी मूंछ मूंडवा दी। इस दौरान लोग वीडियो बनाते रहे। बाद में मौका पाकर युवक वहां से भाग निकला। फिलहाल घटना का वीडिया वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले में छानबीन शुरू कर दी है।
दो युवक ने की थी वारदात, एक को लोगों ने दबोचा
जानकारी के मुताबिक यमुनानगर क्षेत्र के नैनी स्थित कॉटन मिल तिराहे के पास एक लड़की ई-रिक्शा से जा रही थी। रास्ते में वह मोबाइल पर बात कर रही थी। उसी दौरान बाइक सवार दो युवक ई रिक्शा के पीछे लग गए। बाइक पर पीछे बैठे युवक ने झपट्टा मारकर लड़की का मोबाइल छीन लिया और दोनों भागने लगे। लड़की के शोर मचाने पर आस-पास के लोग दौड़ पड़े और पीछा करते हुए बाइक पर पीछे बैठे युवक को खींचकर पकड़ लिया, जबकि उसका साथी मौके से फरार हो गया। पकड़ में आए युवक को लोगों ने पीटना शुरू कर दिया।
लुटेरे ने कहा पुलिस न बुलाओ, सिर मूछ चाहे मुड़वा दो
पिटाई के बीच भीड़ ने युवक से पूछा कि पुलिस के हवाले करें या सिर-मूंछ मूंडवा दें। इस पर युवक बोला सिर-मूंछ मूंडवा दो लेकिन पुलिस मत बुलाओ। इसके बाद लोगों ने पास के सैलून से नाई बुलाया और युवक को सड़क किनारे बैठाकर उसका आधा सिर और आधी मूंछ मूंडवा दी। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए और वीडियो बनाते रहे। सिर मूंडवाने के बाद युवक किसी तरह भीड़ से निकलकर भाग गया। हालांकि उस दौरान लड़की मोबाइल लेकर वहां से चली गई। उसने किसी भी कार्रवाई से इन्कार कर दिया था, जिसके बाद लोगों ने लुटेरे का पीछा भी नहीं किया। हालांकि घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। वीडियो के आधार पर लुटेरे और पिटाई करने वालों की पहचान की जाएगी।
यह भी पढ़ें:High Court News: महाकुंभ भगदड़ में मौत पर मुआवजे के भुगतान पर निर्णय लेने का निर्देश
यह भी पढ़ें: Crime News: प्रयागराज के फूलपुर में 15 वर्षीय किशोर का अपहरण कर हत्या, नहर में मिला शव
यह भी पढ़ें: Prayagraj News: जिले की सभी तहसीलों में चला अतिक्रमण हटाओ अभियान, कुल 20 स्थानों से हटाया गया अवैध कब्जा