/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/25/img-20251025-wa0015-2025-10-25-20-28-33.jpg)
मृतका विमला देवी की फाइल फोटो। Photograph: (स्वजन)
प्रयागराज, वाईबीएन संवाददाता।प्रयागराज के शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के नारीबारी चौकी के पास शनिवार सुबह दर्दनाक सड़क हादसे में 50 वर्षीय महिला की मौत हो गई। सलैया खुर्द निवासी विमला देवी पत्नी परदेसी लाल वर्मा अपने पति के साथ गैस सिलेंडर लेने जा रही थीं। इसी दौरान नारीबारी चौकी के पास स्थित भारत गैस एजेंसी के सामने तेज रफ्तार कार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में विमला देवी गंभीर रूप से घायल हो गईं, जबकि उनके पति परदेसी लाल भी चोटिल हुए। घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से नारीबारी पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को तत्काल एसआरएन अस्पताल भिजवाया। लेकिन रास्ते में ही विमला देवी ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस की माने तो कार चालक नशे में धुत था।
हादसे के बाद भी चालक ने मध्य प्रदेश बार्डर कर गया क्रास
सूचना पर चौकी प्रभारी रमेश सिंह ने घटना को अंजाम देकर भाग रही कार का पीछा कर आरोपी कार चालक को सोहागी घाटी के पास से कार सहित दबोच लिया। जांच में सामने आया कि चालक शराब के नशे में धुत था और बोलने की स्थिति में भी नहीं था। पुलिस ने उसके खिलाफ तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाने समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। विमला देवी की असमय मौत से परिवार में कोहराम मच गया है। बताया गया कि उनका परिवार मजदूरी कर जीवन यापन करता है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मृतका के परिजनों को आर्थिक सहायता दिए जाने की मांग की है। वहीं घटना को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है, कि चालक शराब के नशे में कई किलोमीटर वाहन दौड़ाता रहा। इसके बाद भी किसी भी पुलिस वाले ने उसे रोका नहीं। इतना ही नहीं घटना को अंजाम देकर भी वह मध्य प्रदेश का बार्डर डाक गया। जबकि वहां पुलिस वाहन चेकिंग करती है। बावजूद उसे पुलिस ने रोका नहीं। अगर स्थानीय चौकी इंचार्ज उसका पीछा नहीं करते तो चालक पकड़ा नहीं जाता और शराब पीकर वाहन चलाने के बारे में पता चलता।
यह भी पढ़ें: Crime News: मैहर से दर्शन कर लौट रही महिला की ट्रेन की चपेट में आने से मौत, रेलवे ट्रैक पार करने के दौरान हादसा
यह भी पढ़ें: Crime News: तेज रफ्तार बाइक बिजली के खंभे से टकराई, व्यापारी की मौके पर मौत
यह भी पढ़ें: Crime News: शादीशुदा महिला ने 19 साल के प्रेमी को घर बुलाया, विवाद के बाद प्रेमी का प्राइवेट पार्ट चबाया
Prayagraj News
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
 Follow Us