Advertisment

Crime News: मुठभेड़ में रामपुर का गो तस्कर तमसील गिरफ्तार, पैर में लगी गोली

प्रयागराज के कोरांव इलाके में शुक्रवार की देर रात पुलिस और गो-तस्करों के बीच हुई मुठभेड़ में एक कुख्यात गो-तस्कर तमसील को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की जवाबी फायरिंग में तमसील के दाहिने पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे दबोच लिया गया।

author-image
Abhishek Panday
IMG-20251101-WA0001

मुठभेड़ में रामपुर का गो तस्कर तमसील गिरफ्तार, पैर में लगी गोली। Photograph: (पुलिस)

प्रयागराज, वाईबीएन संवाददाता। प्रयागराज के कोरांव इलाके में शुक्रवार की देर रात पुलिस और गो-तस्करों के बीच हुई मुठभेड़ में एक कुख्यात गो-तस्कर तमसील को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की जवाबी फायरिंग में तमसील के दाहिने पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे दबोच लिया गया। घायल हालत में उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के मुताबिक कोरांव थाने की पुलिस टीम शुक्रवार की रात पथरताल नहर पुलिया के पास चेकिंग अभियान चला रही थी। इसी दौरान देवघाट की ओर से एक संदिग्ध युवक पैदल आता दिखाई दिया। पुलिस ने उसे रोकने की कोशिश की तो वह भागने लगा। जब पुलिस टीम ने पीछा किया तो उसने असलहा निकालकर पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। आत्मरक्षा में पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की, जिसमें एक गोली तमसील के दाहिने पैर में लगी और वह वहीं गिर पड़ा।

गो तस्करी के रुपये लेने आया था तसमील

पुलिस ने मौके से एक तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद किया। पूछताछ में आरोपी की पहचान तमसील पुत्र इन्ताफ अली निवासी ग्राम शहीदाबाद, थाना केमरी जनपद रामपुर के रूप में हुई। उसने पुलिस को बताया कि 9 अक्टूबर को कोरांव में दर्ज गोकशी के एक मुकदमे के बाद से वह फरार चल रहा था। शुक्रवार की रात वह किसी से रुपये लेने कोरांव क्षेत्र में आया था, तभी पुलिस ने उसे पकड़ लिया। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, तमसील के खिलाफ गोकशी और अन्य आपराधिक गतिविधियों के कई मामले दर्ज हैं। उसकी गिरफ्तारी गो-तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान की एक महत्वपूर्ण सफलता मानी जा रही है। मुठभेड़ के बाद घटनास्थल पर पुलिस की टीम ने इलाके की गहन तलाशी ली। मौके से गो-तस्करी से संबंधित कोई अन्य व्यक्ति नहीं मिला। पुलिस ने बताया कि घायल तमसील का इलाज अस्पताल में चल रहा है, जहां से उसके ठीक होने के बाद उसे न्यायिक प्रक्रिया के तहत जेल भेजा जाएगा।

यह भी पढ़ें:Prayagraj News: केन्द्रीय एवं जिला कारागार नैनी का निरीक्षण करने पहुंचे जनपद न्यायाधीश एवं जिलाधिकारी

यह भी पढ़ें:High Court News: अपर लोक अभियोजक भर्ती, 50 प्रतिशत से अधिक आरक्षण को चुनौती

Advertisment

यह भी पढ़ें: High Court News: अध्यापकों के समय से स्कूल पहुंचने तंत्र तैयार करने का राज्य सरकार को निर्देश

Prayagraj News prayagraj
Advertisment
Advertisment