Advertisment

Prayagraj News: केन्द्रीय एवं जिला कारागार नैनी का निरीक्षण करने पहुंचे जनपद न्यायाधीश एवं जिलाधिकारी

जनपद न्यायाधीश सत्य प्रकाश त्रिपाठी एवं जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने केन्द्रीय कारागार एवं जिला कारागार नैनी का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कारागार परिसर की समग्र व्यवस्थाओं का बारीकी से अवलोकन करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए।

author-image
Abhishek Panday
IMG-20251031-WA0027

केन्द्रीय एवं जिला कारागार नैनी का निरीक्षण करने पहुंचे जनपद न्यायाधीश एवं जिलाधिकारी Photograph: (वाईबीएन)

प्रयागराज, वाईबीएन संवाददाता।जनपद न्यायाधीश सत्य प्रकाश त्रिपाठी एवं जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने शुक्रवार को केन्द्रीय कारागार एवं जिला कारागार नैनी का संयुक्त रूप से निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कारागार परिसर की समग्र व्यवस्थाओं का बारीकी से अवलोकन करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए। निरीक्षण के समय डीसीपी यमुनानगर विवेक कुमार, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दिनेश कुमार गौतम, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट तृषा मिश्रा, वरिष्ठ जेल अधीक्षक केंद्रीय कारागार विजय विक्रम सिंह, वरिष्ठ जेल अधीक्षक जिला कारागार अमिता दूबे सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

भोजन की गुणवत्ता जांची, बंदियों की समस्याएं सुनी

जनपद न्यायाधीश एवं जिलाधिकारी ने चिकित्सालय, रसोईघर, भोजनालय तथा साफ-सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। उन्होंने बंदियों को परोसे जा रहे भोजन की गुणवत्ता की जांच की और मीनू चार्ट के अनुसार भोजन एवं नाश्ते की व्यवस्था की जानकारी ली। जिला जज ने रसोईघर में जाकर स्वयं भोजन बनाने की प्रक्रिया देखी और यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि सभी बंदियों को प्रतिदिन ताज़ा व पौष्टिक भोजन मिले। निरीक्षण के दौरान जनपद न्यायाधीश ने विचाराधीन बंदियों से संवाद स्थापित करते हुए उनकी समस्याएं सुनीं। उन्होंने लीगल सर्विसेज की उपलब्धता, बंदियों के हिस्ट्री टिकट तथा लंबित प्रकरणों की स्थिति की जानकारी ली। साथ ही उन्होंने यह भी पूछा कि बंदियों को चिकित्सा सुविधाएं, भोजन एवं साफ-सफाई कितनी सुगमता से उपलब्ध हो रही हैं।

डीएम ने वृक्षारोपण को बढ़ाने के दिए निर्देश

माननीय जनपद न्यायाधीश ने जेल परिसर में वृक्षारोपण, गार्डेनिंग, मेडिटेशन और योग जैसी गतिविधियों को बढ़ावा देने के निर्देश दिए, ताकि बंदियों में मानसिक शांति और सकारात्मकता बनी रहे। जिलाधिकारी ने भी अधिकारियों को निर्देशित किया कि कारागार की प्रत्येक व्यवस्था निर्धारित मानकों के अनुरूप संचालित हो तथा किसी भी स्तर पर लापरवाही न बरती जाए। निरीक्षण के अंत में दोनों अधिकारियों ने यह संदेश दिया कि कारागार केवल दंड का स्थान नहीं बल्कि सुधार और पुनर्वास का केंद्र होना चाहिए, जहां बंदियों को बेहतर जीवन के लिए प्रेरित किया जा सके।

यह भी पढ़ें:Crime News: प्रयागराज के चर्चित रावेंद्र पासी हत्याकांड में एसटीएफ ने 50-50 हजार के दो इनामी आरोपी दबोचे

Advertisment

यह भी पढ़ें: High Court News: उमेश पाल हत्याकांड में अतीक के बहनोई डॉ. अखलाक, वकील विजय मिश्रा समेत चार की जमानत पर हाईकोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा

यह भी पढ़ें:High Court News: रामपुर सीआरपीएफ कैंप पर आतंकी हमले के आरोपियों की फांसी की सजा रद, हुए बरी

Prayagraj News prayagraj
Advertisment
Advertisment