Advertisment

भाई को फोन पर किया मैसेज फिर पुल से नदी में लगाई छलांग

प्रयागराज में एक युवक ने नए यमुना पुल से छलांग लगा दी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार युवक ने मोबाइल और चप्पल उतारने के बाद नदी में कूद गया। घटना की सूचना पर पुलिस गोताखोर और एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची लेकिन देर रात तक युवक का कोई सुराग नहीं मिला।

author-image
Abhishek Panday
3781763-56427

फाइल फोटो Photograph: (वाईबीएन)

प्रयागराज, वाईबीएन संवाददाता।प्रयागराज के यमुना नदी स्थित नए पर से बुधवार को एक युवक ने छलांग लगा दी। जब तक लोग कुछ कर पतो युवक का नदी में कुछ पता नहीं चला। घटना की सूचना पर पुलिस गोतखोर और एनडीआरफ के साथ पहुंची और युवक की तलाश की लेकिन उसका कुछ भी पता नहीं चला। आशंका है कि यमुना का जल स्तर और बहाव अधिक होने के चलते युवक बहकर आगे निकल गया। वहीं घटना की जानकारी पर युवक के परिजन और रिश्तेदार भी पहुंच गए और अनहोनी की आशंका से बिलखने लगे। पुलिस ने सभी को शांत कराकर वापस लौटा दिया और रात होने के कारण खोजने का काम बंद कर दिया। अब गुरुवार को पुलिस फिर युवक की तलाश शुरू करेगी।

मोबइल और चप्पल उतारकर कूदा

मौके पर मौजूद लोगों की माने तो बुधवार को एक युवक नए यमुना पुल पर पहुंचा और इधर-उधर टहलने लगा। लोगों को लगा शायद बाढ़ का नजारा देखने आया हो। उसी दौरान युवक ने मोबाइल निकाला और फिर चप्पल उतार कर नदी में छलाग लगा दी। लोग चिल्लाते हुए जबतक पहुंचे तब तक वह यमुना नदी में कहीं नजर नहीं आया। इसी दौरान युवक के मोबाइल पर घंटी बजी और फाेन करने वाले ने कहा कि लवकुश साहू कहा है। जिस पर मौके पर फोन उठाने वाले पूछा वह आपका कौन है वह तो पुल से नदी में कुद गया। जिसके बाद पता चला कि यमुना में कूदने वाला युवक नैनी कोतवाली क्षेत्र के तिगनौता मोहल्ला निवासी लवकुश साहू (40) है। वहीं घटना की जानकारी पर पुलिस पहुंची और गोतालखोर व एनडीआरएफ के साथ युवक की तलाश की लेकिन देर रात तक उसका पता नहीं चल पाया था।

पत्नी से झगड़ा कर कर आया था युवक

पुलिस ने परिजनों से पूछताछ शुरू की तो पता चला कि तीन बच्चे हैं। उसका पत्नी निशा से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था। जिसके बाद वह गुस्से में घर से निकला था। वहीं घअना के बाद पत्नी व बच्चों से अन्य परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। पुलिस ने सभी को समझा-बुझाकर शांत कराया। फिलहाल आशंका है कि लवकुश पानी के बहाव के चलते आगे बह गया है। परिजनों ने बाया मि लवकुश का 12 वर्षीय प्रखर चंद साहू, 10 वर्षीय निखर साहू और 8 वर्षीय कान्हा साहू जो अभी पढ़ाई कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खां की डूंगरपुर कांड में जमानत मंजूर

Advertisment

यह भी पढ़ें: कॉलेज कैंपस में 12वीं के छात्र की सहपाठियों ने की चाकू से हत्या

यह भी पढ़ें: आज से फाफामऊ पुल बंद, 15 दिन तक शहरियों की बढ़ी मुश्किलें, 32 किमी लंबा होगा सफर

prayagraj Prayagraj News
Advertisment
Advertisment