/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/13/varanasi-crime-2025-09-13-16-29-28.jpg)
प्रयागराज, वाईबीएन संवाददाता। प्रयागराज के फूलपुर के वीरकाजी गांव में 21 सितंबर की रात हुई कथित 18 लाख की लूटकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। जांच में सामने आया कि यह कोई लूट नहीं, बल्कि ट्रांसपोर्टर की पत्नी आफरीन फातिमा और उसके प्रेमी मोहम्मद शाहनवाज की सोची-समझी साजिश थी। आफरीन ने पति के रुपये हड़पने और प्रेमी के साथ अय्याशी के लिए फजी लूट की अफवाह फैलाकर रुपये हजम करने का प्लान बनाया था। फिलहाल पुलिस ने ट्रासंपोर्टर की पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर पूरे घटनाक्रम का राजफाश कर दिया है। दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
कैसे रचा गया ड्रामा
वीरकाजी गांव निवासी मोहम्मद शाहिद ट्रांसपोर्टर हैं और कानपुर में रहते हैं। उनकी पत्नी आफरीन फातिमा गांव में अपनी दो बेटियों संग रहती है। 21 सितंबर की रात आफरीन ने पुलिस को सूचना दी कि नकाबपोश बदमाशों ने घर में घुसकर चाकू की नोक पर 18 लाख के गहने और 6 हजार रुपये लूट लिए।
लेकिन पुलिस की जांच में घर में जबरन घुसने के कोई निशान नहीं मिले। आफरीन को भी कोई चोट नहीं थी। इसके बाद पुलिस ने कॉल डिटेल रिकॉर्ड (सीडीआर) खंगाले, तो सच्चाई सामने आ गई। जिस समय वह लूट की कहानी बता रही थी, उसी दौरान वह लगातार शाहनवाज से फोन पर बात कर रही थी। जिससे यह साफ हो गया कि पर्दे के पीछे की कहानी कुछ और है। पुलिस ने जब महिला के प्रेमी शहनवाज को उठाया और सख्ती की तो वह टूट गया अौर बताया कि वह पिछले डेढ़ साल से आफरीन के संपर्क में था। पति के कानपुर में रहने का फायदा उठाकर दोनों का रिश्ता परवान चढ़ा। लूट की कहानी रचने से पहले आफरीन ने करीब 16 तोला गहने घर के बक्से में छिपा दिए थे, जिन्हें पुलिस ने बरामद कर लिया।
छोटी बेटी को भी रटाई झूठी कहानी, बड़ी ने कहा कुछ नहीं पता
आफरीन इतनी शातिर थी कि उसने अपनी 7 साल की बेटी को भी लूट की झूठी कहानी रटा दी थी। बच्ची ने पुलिस को वही बयान दोहराया, लेकिन बड़ी बेटी ने साफ कह दिया कि वह सो रही थी और कुछ नहीं जानती। जिसके बाद पुलिस ने घटनाक्रम का पूरा खुलासा करते हुए। 15 ताेला गहना भी घर में ही छुपाए गए बक्खे से बरामद कर लिया। डीसीपी गंगानगर कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया कि शाहनवाज को लूट के आरोप में और आफरीन को झूठी सूचना व पुलिस को गुमराह करने के आरोप में जेल भेजा गया है।
यह भी पढ़ें: तय समय पर होगी संयुक्त राज्य इंजीनियरिंग की परीक्षा, नहीं घोषित होगा परिणाम
यह भी पढ़ें: नहीं हटेंगे काशी विश्वनाथ मंदिर के आचार्य, कोर्ट ने दिया यह आदेश