Advertisment

Crime News: सड़क किनारे सो रहे परिवार पर चढ़ा ट्रक, चार की मौत, तीन घायल

कानपुर-बनारस राजमार्ग पर शनिवार देर रात दिल दहला देने वाला हादसा हुआ। गया में पूर्वजों का पिंडदान करके लौट रहे एक ही परिवार पर मौत का कहर टूट पड़ा।

author-image
Abhishak Panday
IMG-20250922-WA0020

गया से पिंडदान कर इसी वाहन से लौट रहा था परिवार, ट्रक की टक्कर से क्षतिग्रस्त बोलेरा वाहन। Photograph: (वाईबीएन)

प्रयागराज, वाईबीएन संवाददाता। कानपुर-बनारस राजमार्ग पर शनिवार देर रात दिल दहला देने वाला हादसा हुआ। गया में पूर्वजों का पिंडदान करके लौट रहे एक ही परिवार पर मौत का कहर टूट पड़ा। सोरांव थाना क्षेत्र में खराब खड़ी बोलेरो में तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भयावह था कि सड़क किनारे बोलेरो के आगे चादर बिछाकर सो रहे लोग भी उसकी चपेट में आ गए। हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं एक बुजुर्ग किसी तरह बच निकले। जानकारी पर पुलिस पहुंची और सभी को अस्पताल पहुंचाया और घटना की जानकारी हादसे के शिकार लोगों के परिजनों को दी।

IMG-20250922-WA0022
मृतक तारा देवी का फाइल फोटो Photograph: (वाईबीएन)

गया से पिंडदान कर लौट रहे थे सभी लोग

जानकारी के अनुसार कानपुर के गुलौली मूसानगर के निवासी परिवार के लोग गया में पिंडदान करने के बाद रविवार को वाराणसी दर्शन-पूजन कर लौट रहे थे। देर रात जब वे प्रयागराज के सोरांव इलाके में पहुंचे तो बोलेरो अचानक खराब हो गई। रात में बोलेरो का मिस्त्री नहीं मिला तो वाहन बन नहीं सका। जिसके बाद परिवार ने बोलेरो सड़क किनारे खड़ी कर दी और बोलेरो के आगे ही चादर बिछाकर आराम करने लगा। तड़के करीब 4 बजे वाराणसी की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से बोलेरो में टक्कर मार दी। बोलेरो आगे खिसक गई और सो रहे लोग सीधे ट्रक के पहियों तले आ गए। हादसे के बाद हाइवे के राहगीरों की नजर पड़ी, जिसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को मिली ताे वह मौके पर पहुंची और हादसे के शिकार सभी 8 लोगों को अस्पताल पहुंचा।

IMG-20250922-WA0023
मृतक सुरेश सैनी का फाइल फोटो Photograph: (वाईबीएन)

                 जहां डाॅक्टरों ने सुरेश सैनी पुत्र शिव शंकर निवासी गुलौली कानपुर, सुरेश बाजपई पुत्र कैलाश बाजपई, सुरेश बाजपई की पत्नी तारा देवी और रामसागर अवस्थी पुत्र जय राम (65 वर्ष) को मृत घोषित कर दिया। जबकि ममता देवी (55 वर्ष) पत्नी प्रेम नारायण निवासी गुलौली मूसानगर कानपुर, प्रेमा देवी पत्नी सुरेश सैनी, कोमल देवी पत्नी रामसागर अवस्थी की हालत गंभीर बनी हुई है तीनों का इलाज अस्पताल में चल रहा है। वहीं घटना में प्रेम नारायण (60 वर्ष) पुत्र जगन्नाथ हादसे में चमत्कारिक रूप से सुरक्षित बच गए। उन्होंने पुलिस को पूरी घटना की जानकारी दी। वहीं हादसे में बोलेरो पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं घटना को लेकर एसीपी सोरांव श्यामजीत ने बताया कि हादसे की जांच की जा रही है। ट्रक चालक घटना के बाद मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश में पुलिस जुट गई है। प्रयागराज पुलिस ने कानपुर पुलिस और परिजनों से संपर्क कर घटना की जानकारी दी है।

यह भी पढ़ें: माघ मेले की तैयारियों का ब्लूप्रिंट तैयार, मंडलायुक्त ने साधा विभागों पर निशाना

Advertisment

यह भी पढ़ें: इलाहाबाद हाईकोर्ट का बड़ा आदेश, पुलिस दस्तावेजों से तत्काल हटे अभियुक्तों की जाति का उल्लेख

यह भी पढ़ें: जहां अंतिम घटना वहां की अदालत को घरेलू हिंसा कानून की अर्जी की सुनवाई करने का है क्षेत्राधिकार -हाईकोर्ट

Prayagraj News prayagraj
Advertisment
Advertisment