/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/21/img-20250921-wa0007-2025-09-21-02-53-09.jpg)
मण्डलायुक्त सौम्या अग्रवाल ने शुक्रवार शाम चार्ज संभालने के बाद ही शनिवार को माघ मेले की तैयारियों को लेकर संगम क्षेत्र का भ्रमण। Photograph: (वाईबीएन)
प्रयागराज, वाईबीएन संवाददाता। मण्डलायुक्त सौम्या अग्रवाल ने शुक्रवार शाम चार्ज संभालने के बाद ही शनिवार को माघ मेले की तैयारियों को लेकर संगम क्षेत्र का भ्रमण कर मेले की तैयारियों का ब्लूप्रिंट तैयार किया। इस दौरान उन्होंने दशाश्वमेध घाट, रामघाट और अन्य घाटों पर की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने पितृपक्ष की अमावस्या तिथि पर बड़ी संख्या में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए घाटों पर साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था, शौचालय और चेंजिंग रूम जैसी सुविधाओं को दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। इस अवसर पर जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा, नगर आयुक्त सांई तेजा सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।
माघ मेले की तैयारियों को लेकर विभागों को दिए आवश्यक निर्देश
मंडलायुक्त ने भ्रमण के बाद मेला प्राधिकरण सभागार में आयोजित बैठक में आगामी माघ मेले की तैयारियों को लेकर विभागवार समीक्षा की। उन्होंने पीडब्ल्यूडी, विद्युत, सिंचाई, स्वास्थ्य, जल निगम और मेला प्राधिकरण के अधिकारियों से विस्तृत जानकारी प्राप्त की और कहा कि सभी विभाग अपने-अपने कार्यों की टेंडर प्रक्रिया व तैयारियां समय से पूरी करें। उन्होंने स्पष्ट किया कि श्रद्धालुओं की अनुमानित संख्या के अनुसार सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/21/img-20250921-wa0009-2025-09-21-02-55-27.jpg)
लेटे हनुमान जी का दर्शन कर कॉरिडोर निर्माण प्रगति की जानकारी ली
मण्डलायुक्त ने लेटे हनुमान जी मंदिर कॉरिडोर के निर्माण कार्य की प्रगति की भी जानकारी ली और इसे गुणवत्तापूर्ण ढंग से तय समय सीमा में पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मेला क्षेत्र में पानी उतरने के बाद जमीन के समतलीकरण और सफाई अभियान को और तेज किया जाए। जिलाधिकारी ने नगर निगम, पीडब्ल्यूडी और प्रयागराज विकास प्राधिकरण को निर्देशित किया कि महाकुंभ-2025 में बनी सड़कों की मरम्मत जहां आवश्यक हो, समय से कराई जाए। बैठक में अपर मेलाधिकारी दयानंद प्रसाद ने मण्डलायुक्त को पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से माघ मेले की तैयारियों और महाकुंभ-2025 में कराए गए कार्यों की जानकारी दी। बैठक में नगर आयुक्त सांई तेजा, उपजिलाधिकारी विवेक शुक्ला, उपजिलाधिकारी अभिनव पाठक समेत संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें: इलाहाबाद हाईकोर्ट का बड़ा आदेश, पुलिस दस्तावेजों से तत्काल हटे अभियुक्तों की जाति का उल्लेख
यह भी पढ़ें: जहां अंतिम घटना वहां की अदालत को घरेलू हिंसा कानून की अर्जी की सुनवाई करने का है क्षेत्राधिकार -हाईकोर्ट
यह भी पढ़ें: माघ मेला होगा दिव्य-भव्य, धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देंगी मंडलायुक्त सौम्या