/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/21/img-20250921-wa0042-2025-09-21-19-59-11.jpg)
खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश लखनऊ एवं क्षेत्रीय खेल कार्यालय प्रयागराज के तत्वावधान में रविवार को ‘नमो मैराथन’ का भव्य आयोजन किया गया। Photograph: (वाईबीएन)
प्रयागराज, वाईबीएन संवाददाता।खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश लखनऊ एवं क्षेत्रीय खेल कार्यालय प्रयागराज के तत्वावधान में रविवार को ‘नमो मैराथन’ का भव्य आयोजन किया गया। मैराथन का शुभारंभ सहकारिता मंत्री श्री जेपीएस राठौर व मंत्री श्री संजय निषाद ने हरी झंडी दिखाकर किया। प्रतियोगिता में बालक वर्ग में चेनपाल ने प्रथम, महेश कुमार ने द्वितीय और अखिलेश यादव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/21/img-20250921-wa0041-2025-09-21-20-00-22.jpg)
शिवकुमार चौथे, आशीष कुमार पांचवें और दुर्गेश कुमार छठे स्थान पर रहे। वहीं महिला वर्ग में कुमारी श्रेया प्रथम, पुष्पा यादव द्वितीय और जमुना तृतीय स्थान पर रहीं। चौथे स्थान पर पूजा पटेल, पांचवें पर मुनि और छठे स्थान पर कोमल ने जगह बनाई।
राजनीतिक, सामाजिक और खेल जगत से जुड़ी कई हस्तियां रही मौजूद
मैराथन के उद्घाटन अवसर पर शहर की राजनीतिक, सामाजिक और खेल जगत से जुड़ी कई हस्तियां मौजूद रहीं। कार्यक्रम में सांसद प्रवीण पटेल, महापौर उमेश चंद्र गणेश केसरवानी, महानगर अध्यक्ष संजय गुप्ता, भाजपा युवा मोर्चा उपाध्यक्ष रोहित गुप्ता, पार्षद आशीष द्विवेदी तथा भाजपा जिला युवा मोर्चा अध्यक्ष रोहित पांडेय विशेष रूप से उपस्थित रहे। खेल जगत से जुड़े कई अंतरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय खिलाड़ी और प्रशिक्षक भी इस अवसर पर शामिल हुए। इनमें अंतरराष्ट्रीय बास्केटबॉल खिलाड़ी आर.एस. बेदी, उप क्रीड़ा अधिकारी देवी प्रसाद, एथलेटिक्स कोच सत्येंद्र सिंह, पूर्व आईएसओ विजय कुमार, पूर्व क्रीड़ा अधिकारी रुस्तम खान एवं एस. चौधरी, जूडो कोच संजय गुप्ता, हॉकी कोच विनय कुमार, बास्केटबॉल कोच सुनील विश्वकर्मा, बैडमिंटन कोच महेंद्र पटेल, कोच आशीष और अंकित तिवारी प्रमुख रहे। इसी तरह पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी कुमारी श्रेया सिंह (ताइक्वांडो) और कुमारी नेहा पांडे (हैंडबॉल) ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी श्री प्रेम कुमार ने बताया कि इस तरह के आयोजन युवाओं को खेलों के प्रति प्रेरित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
यह भी पढ़ें: इलाहाबाद हाईकोर्ट का बड़ा आदेश, पुलिस दस्तावेजों से तत्काल हटे अभियुक्तों की जाति का उल्लेख
यह भी पढ़ें: जहां अंतिम घटना वहां की अदालत को घरेलू हिंसा कानून की अर्जी की सुनवाई करने का है क्षेत्राधिकार -हाईकोर्ट
यह भी पढ़ें: माघ मेला होगा दिव्य-भव्य, धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देंगी मंडलायुक्त सौम्या