Advertisment

High Court News: न्यायमूर्ति गौतम चौधरी ने हिंदी भाषा में दिये सबसे अधिक आदेश ,बनाया रिकॉर्ड

इलाहाबाद हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति डा गौतम चौधरी ने हिंदी भाषा आदेश देने का रिकार्ड बनाया है। अपने कार्यकाल के दौरान 12 सितम्बर 2025 तक कुल 79,502 मामलों का निपटारा किया, जिनमें से 27,846 मामले हिंदी में और 51,656 अंग्रेजी/हिंदी मिश्रित रहे हैं।

author-image
Abhishak Panday
Allahabad High Court gets eight new judges

इलाहाबाद हाईकोर्ट Photograph: (Social Media)

प्रयागराज,वाई बीएन विधि संवाददाता। इलाहाबाद हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति डा गौतम चौधरी ने हिंदी भाषा आदेश देने का रिकार्ड बनाया है। अपने कार्यकाल के दौरान 12 सितम्बर 2025 तक कुल 79,502 मामलों का निपटारा किया, जिनमें से 27,846 मामले हिंदी में और 51,656 अंग्रेजी/हिंदी मिश्रित रहे हैं। इस तरह वे हिंदी में सर्वाधिक मामलों का निपटारा करने वाले न्यायाधीश बन गए हैं।

34,597 जमानत अर्जियों का किया निपटारा

जस्टिस चौधरी की अदालत में सबसे अधिक संख्या आपराधिक विविध जमानत आवेदनों की रही। कुल 34,597 जमानत अर्जियों का निपटारा किया, जिनमें 18,049 हिंदी में और 16,548 अंग्रेजी व हिंदी मिश्रित भाषा में थीं। धारा 482 के तहत दाखिल याचिकाओं में 21,532 का निपटारा किया । इनमें 5,578 हिंदी और 15,954 अंग्रेजी व हिंदी मिश्रित भाषाओं में आदेश दिए। तीसरे स्थान पर आपराधिक विविध रिट याचिकाएँ रहीं, जिनकी कुल संख्या 5,635 थी। इनमें से 87 हिंदी में और 5,548 अंग्रेजी व हिंदी मिश्रित भाषा में थी। 

              आपराधिक विविध रिट जनहित याचिका और विशेष अपील दो-दो मामले हिंदी में रहे। जबकि ट्रांसफर आवेदन (आपराधिक), आपराधिक रिट जनहित याचिका, आर्बिट्रेशन एंड कंसिलिएशन एक्ट की धारा 37 के तहत अपील, आपराधिक अपील धारा 378 दं.प्र.सं. दोषपूर्ण और एससी/एसटी एक्ट दोषपूर्ण में दोषमुक्ति के खिलाफ अपील जैसी श्रेणियों में मामले हिंदी में निस्तारित किए। न्यायमूर्ति गौतम चौधरी ने हिंदी भाषा में रिकॉर्ड संख्या में मुकदमों का निपटारा कर एक अलग पहचान भी बनाई है।

यह भी पढ़ें: भाजपा विधायक के करीबी समेत चार पर लूट का मुकदमा

यह भी पढ़ें: प्रयागराज एयरपोर्ट पर लौटेगी रौनक, नई उड़ानों से बढ़ेगा शहर का हवाई नेटवर्क

Advertisment

यह भी पढ़ें: जेंडर बदलने की कोशिश में आईएएस की तैयारी कर रहे छात्र ने काट लिया प्राइवेट पार्ट, अस्पताल में भर्ती

Prayagraj News prayagraj
Advertisment
Advertisment