/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/13/plane-2025-09-13-13-29-13.jpg)
Symbolic photo
प्रयागराज वाईबीएन संवाददाता। नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) आगामी 29 अक्टूबर से शीतकालीन समय सारिणी लागू करने जा रहा है। इसके तहत नवंबर से मार्च तक देशभर के हवाई अड्डों पर विमानों का संचालन बदलेगा। प्रयागराज एयरपोर्ट पर भी उड़ानों के समय में बड़ा फेरबदल देखने को मिलेगा।
पुणे, कोलकाता व गुवाहाटी के लिए सीधी उड़ानों की संभावना
नए शेड्यूल में पुणे, कोलकाता और गुवाहाटी के लिए सीधी उड़ानों की बहाली की उम्मीद जगी है। एयरपोर्ट सलाहकार समिति के प्रस्ताव पर डीजीसीए ने विमानन कंपनियों से आवेदन मांगे हैं। सहमति मिलने पर एटीआर-72 श्रेणी के विमानों से सेवाएं शुरू की जा सकती हैं।
फिलहाल केवल 7 शहरों तक सीमित कनेक्टिविटी
वर्तमान में प्रयागराज से केवल दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, हैदराबाद, भुवनेश्वर, रायपुर और बिलासपुर के लिए ही सीधी उड़ानें संचालित हो रही हैं। जबकि 2023 में यहां से 15 शहरों की सीधी कनेक्टिविटी थी। पिछले एक वर्ष में उड़ानें लगातार बंद होती गईं और अब एयरपोर्ट की स्थिति चिंताजनक हो गई है।
पिछले साल से लगातार घटती सेवाएं
अक्टूबर 2023 में इंडिगो ने रायपुर, इंदौर और गोरखपुर की उड़ानें बंद की। इसके बाद मार्च 2024 तक पुणे सेवा भी ठप हो गई। एलायंस एयर ने कोलकाता व देहरादून की उड़ानें समाप्त कर दीं। लखनऊ, जयपुर, जम्मू, चेन्नई, अहमदाबाद, चंडीगढ़ और भोपाल समेत 10 शहरों की सेवाएं पूरी तरह प्रभावित हैं। हाल ही में इंडिगो ने लखनऊ उड़ान स्थायी रूप से बंद कर दी, जबकि मुंबई व हैदराबाद की उड़ानों की संख्या भी घटाई गई है। अकासा एयर ने मुंबई की दूसरी उड़ान को सप्ताह में तीन दिन सीमित कर दिया।
महाकुंभ-2025 ने जगाई थी उम्मीद
महाकुंभ की तैयारियों के दौरान जनवरी-फरवरी 2025 में कोलकाता, गुवाहाटी, जयपुर, जबलपुर, भुवनेश्वर, चंडीगढ़ और देहरादून सहित 10 अतिरिक्त शहरों से उड़ानें शुरू हुई थीं। इससे प्रयागराज से कुल 17 उड़ानें और 31 शहरों की कनेक्टिविटी जुड़ी थी। लेकिन 26 फरवरी के बाद ये सेवाएं बंद हो गईं और स्थिति पहले से भी बदतर हो गई।
एयरपोर्ट समिति ने दिए संकेत
एयरपोर्ट सलाहकार समिति के सदस्य चंद्रशेखर ओझा ने बताया कि पुणे, कोलकाता और गुवाहाटी उड़ानों के लिए सहमति बन चुकी है। स्लॉट उपलब्ध हैं, अब विमानन कंपनियों को विमान उपलब्ध कराना होगा। एयरपोर्ट सलाहकार समिति के अध्यक्ष व सांसद प्रवीण पटेल ने कहा कि इस मुद्दे को मंत्रालय स्तर पर उठाया गया है। लोकसभा में भी विषय रखा गया था। नई समय सारिणी में इन उड़ानों को प्राथमिकता दी जाएगी।
यह भी पढ़ें: सचिव बेसिक शिक्षा लखनऊ व सहायक निदेशक बेसिक शिक्षा आजमगढ़ 22 सितंबर को तलब
यह भी पढ़ें: वेज डिब्बे में परोसा नॉनवेज पिज्जा, डोमिनोज आउटलेट पर फूड सेफ्टी विभाग का छापा
यह भी पढ़ें: जेंडर बदलने की कोशिश में आईएएस की तैयारी कर रहे छात्र ने काट लिया प्राइवेट पार्ट, अस्पताल में भर्ती