/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/17/img-20251017-wa0018-2025-10-17-11-13-18.jpg)
जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने दीपावली के मद्देनजर संगम सभागार में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के साथ बैठक करते हुए। Photograph: (वाईबीएन)
प्रयागराज, वाईबीएन संवाददाता। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने दीपावली के मद्​देनजर संगम सभागार में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की जिला स्तरीय कमेटी की बैठक ली। बैठक में जिले में खाद्य सुरक्षा और औषधियों के उचित उपयोग के लिए उठाए गए कदमों और आगामी योजनाओं पर चर्चा की गई। बैठक में सहायक आयुक्त द्वितीय ने पिछली बैठक की कृतकार्रवाई और उनके नतीजों से अवगत कराया। इसके बाद जिलाधिकारी ने जिले में खाद्य सुरक्षा के दायरे को और प्रभावी बनाने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए। उन्होंने सभी सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों की कैंटीनों, जिले के सभी कोल्ड स्टोरेज और कोटेदारों को लाइसेंस पंजीकरण से आच्छादित करने के निर्देश दिए। साथ ही, प्रयागराज में संचालित सभी शराब प्रतिष्ठानों और आंगनबाड़ी केंद्रों को भी लाइसेंस से जोड़ने का आदेश दिया गया। जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि मानकों के विपरीत पाए गए नमूनों के खिलाफ दायर वादों की जानकारी ली जाए और न्यायालय में लंबित मामलों का शीघ्र निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने जिले में संचालित छात्रावासों, हॉस्पिटल्स, पीजी, आश्रम पद्धति विद्यालयों और कस्तूरबा गांधी विद्यालयों की कैंटीनों की नियमित जांच के निर्देश दिए।
मिलावट खोरों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश
बैठक में मिलावटी खाद्य पदार्थों पर रोक लगाने हेतु निरंतर सैंपलिंग करने के निर्देश भी दिए गए। जिलाधिकारी ने कहा कि यदि कहीं भी मिलावटी खाद्य सामग्री पाई जाती है, तो उसे तुरंत नष्ट कराया जाए। इसके साथ ही औषधि निरीक्षक को कोल्ड ड्रिफ कफ सिरप की बिक्री और भंडारण पर विशेष सतर्कता बढ़ाने के लिए निर्देशित किया गया। दीपावली पर्व को दृष्टिगत रखते हुए जिलाधिकारी ने जिले के सभी खाद्य प्रतिष्ठानों और बाजारों में खाद्य पदार्थों पर विशेष निगरानी रखने का भी आदेश दिया। इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट विनोद कुमार सिंह, सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय सुशील कुमार सिंह और अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे। जिलाधिकारी ने कहा कि यह सुनिश्चित करना आवश्यक है कि जिले में सभी खाद्य पदार्थ और औषधियां नागरिकों के लिए सुरक्षित हों और किसी भी प्रकार की मिलावट या अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क रहे। इस दौरान उन्होंने मिलावटखोरी पर सख्त कार्रवाई क निर्देश दिए हैं।
यह भी पढ़ें: Crime News: भीड़ ने मोबाइल लूटेरे को रंगे हाथ पकड़ा, पिटाई की फिर सिर और आधी मूंछ मूंडवाकर छोड़ा
यह भी पढ़ें: High Court News: मथुरा स्थित श्रीकृष्ण जन्मभूमि शाही ईदगाह विवाद पर सुनवाई सात नवंबर को
यह भी पढ़ें: Crime News: शादीशुदा महिला ने 19 साल के प्रेमी को घर बुलाया, विवाद के बाद प्रेमी का प्राइवेट पार्ट चबाया