/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/22/img-20250922-wa0054-2025-09-22-21-01-39.jpg)
मेजा और कोरांव तहसील क्षेत्र का दौरा कर स्वास्थ्य जायजा लिया। मरीजों से पूछताछ करते डीएम मनीष वर्मा। Photograph: (वाईबीएन)
प्रयागराज, वाईबीएन संवाददाता।जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने सोमवार को मेजा और कोरांव तहसील क्षेत्र का दौरा कर स्वास्थ्य, जलापूर्ति, सड़क निर्माण, आईटीआई भवन और गौआश्रय स्थलों की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कई जगह लापरवाही मिलने पर नाराजगी जताते हुए अधिकारियों को सुधार के कड़े निर्देश दिए। इस दौरान डीएम ने स्वास्थ्य केंद्रों की सफाई व्यवस्था, पानी की टंकियों से लीकेज के साथ कोरांव में बन रहे आईटीआई के निर्माण की लेट लतीफी देख सबसे ज्यादा नाराज दिखे। उन्होंने जितनी भी कमियां पाईं सभी को तत्काल दुरुस्त करने और आईटीआई निर्माण में तेजी लाने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी मेजा व कोरांव, जिला विकास अधिकारी, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/22/img-20250922-wa0056-2025-09-22-21-03-54.jpg)
स्वास्थ्य केन्द्रों की सफाई व्यवस्था पर नाराजगी
मेजा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के औचक निरीक्षण में जिलाधिकारी ने मरीजों को मिलने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं का आकलन किया। उन्होंने साफ-सफाई की अव्यवस्था, शौचालयों की गंदगी, कूड़ा निस्तारण में लापरवाही और नियमित देखरेख न होने पर प्रभारी चिकित्साधिकारी व खण्ड विकास अधिकारी को तत्काल सफाई अभियान चलाने के निर्देश दिए। उन्होंने मरीजों से दवा उपलब्धता और अन्य सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। निरीक्षण में सभी आवश्यक दवाएं हॉस्पिटल में उपलब्ध पाई गईं। जिलाधिकारी ने चिकित्सकों की उपस्थिति, ड्यूटी चार्ट, एम्बुलेंस सेवा और वार्डों की स्थिति का भी निरीक्षण कर सुधार के निर्देश दिए।
जल जीवन मिशन : लीक रोकें और जल्द शुरू करें सप्लाई
ग्राम पंचायत पौसिया दुबे, पथरताल और कपूरी में बन रही पानी की टंकियों व सप्लाई लाइन का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता को निर्देश दिया कि टेस्टिंग में आ रही लीक की समस्या को तुरंत दूर कर जल्द से जल्द पेयजल आपूर्ति शुरू कराई जाए। धीमी प्रगति पर नाराजगी जताते हुए कार्यों में तेजी और गुणवत्ता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
कपूरी-बेलहट सड़क : मार्च 2026 तक पूरा करें कार्य
कोरांव में कपुरी-बेलहट सड़क निर्माण का निरीक्षण कर जिलाधिकारी ने कार्य की धीमी गति पर असंतोष जताया और मार्च 2026 की समयसीमा में हर हाल में गुणवत्तापूर्ण ढंग से सड़क पूर्ण कराने के निर्देश दिए।
गौआश्रय स्थल : आय सृजन के लिए गोबर से उत्पाद बनाएं
कपूरी गौआश्रय स्थल का निरीक्षण कर जिलाधिकारी ने शेड बढ़ाने, सीसीटीवी लगाने, हरे चारे की बुआई और साफ-सफाई सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गोबर से कम्पोस्ट खाद, वर्मी कम्पोस्ट, दीये और अन्य उत्पाद बनाकर गौआश्रय स्थलों की आय सृजन की व्यवस्था की जाए।
आईटीआई निर्माण कार्य पर नाराजगी
कोरांव के पथरपाल स्थित निर्माणाधीन आईटीआई का निरीक्षण करते हुए जिलाधिकारी ने पाया कि कार्य का मात्र 55% हिस्सा पूरा हुआ है और शेष कार्य टेंडर प्रक्रिया अटकने से ठप पड़ा है। इस पर उन्होंने निर्माण निगम के अधिकारियों से स्पष्टीकरण तलब कर जल्द टेंडर प्रक्रिया पूरी कर कार्य समय से पूर्ण कराने के निर्देश दिए।
किसानों को जैविक खेती की प्रेरणा
निरीक्षण के दौरान किसानों से बातचीत में जिलाधिकारी ने उन्हें रासायनिक उर्वरकों पर निर्भरता कम करने और जैविक खेती अपनाने के लिए प्रेरित किया।
यह भी पढ़ें: इलाहाबाद हाईकोर्ट का बड़ा आदेश, पुलिस दस्तावेजों से तत्काल हटे अभियुक्तों की जाति का उल्लेख
यह भी पढ़ें: जहां अंतिम घटना वहां की अदालत को घरेलू हिंसा कानून की अर्जी की सुनवाई करने का है क्षेत्राधिकार -हाईकोर्ट
यह भी पढ़ें: माघ मेले की तैयारियों का ब्लूप्रिंट तैयार, मंडलायुक्त ने साधा विभागों पर निशाना