Advertisment

Prayagraj News: मण्डलायुक्त ने माघ मेला 2026 की तैयारियों का अफसरों से लिया जायजा

मण्डलायुक्त सौम्या अग्रवाल की अध्यक्षता में प्रयागराज मेला प्राधिकरण स्थित आईसीसीसी सभागार में माघ मेला-2026 की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित की गई।

author-image
Abhishak Panday
IMG-20251017-WA0016

मण्डलायुक्त ने माघ मेला 2026 की तैयारियों का अफसरों से लिया जायजा। Photograph: (वाईबीएन)

प्रयागराज, वाईबीएन संवाददाता।मण्डलायुक्त सौम्या अग्रवाल की अध्यक्षता में प्रयागराज मेला प्राधिकरण स्थित आईसीसीसी सभागार में माघ मेला-2026 की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित की गई। बैठक में मण्डलायुक्त ने मेला आयोजन से जुड़े विभिन्न कार्यों की प्रगति की समीक्षा की और संबंधित विभागों को समयबद्ध कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक में पीडब्ल्यूडी, विद्युत, सिंचाई, स्वास्थ्य, जल निगम तथा मेला प्राधिकरण द्वारा कराए जाने वाले कार्यों की जानकारी ली गई। मण्डलायुक्त ने स्पष्ट किया कि माघ मेला के आयोजन हेतु सभी कार्यों के टेंडर इसी माह पूर्ण कर कार्यादेश जारी किए जाएं और नवम्बर के प्रथम सप्ताह से कार्य प्रारंभ कर दिए जाएं।

छठ पर्व के अवसर पर घाटों पर तैयारियां पूरी करने के निर्देश

उन्होंने मेला स्थल पर समय पर जमीन समतलीकरण, विद्युत और जल आपूर्ति, स्वास्थ्य और सुरक्षा व्यवस्थाओं की सुनिश्चितता करने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त, छठ पर्व के अवसर पर घाटों पर सभी आवश्यक व्यवस्थाओं को भी सुनिश्चित करने का आदेश दिया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा, प्रयागराज विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अजय पाल शर्मा, नगर आयुक्त सीलम सांई तेजा, अपर मेलाधिकारी दयानन्द प्रसाद, उपजिलाधिकारी अभिनव पाठक और अन्य संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे। मण्डलायुक्त ने अधिकारियों से कहा कि मेला आयोजन की सभी तैयारियां समय से पूरी हों ताकि आमजन और श्रद्धालुओं के लिए सुविधाजनक और सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित किया जा सके।

यह भी पढ़ें: High Court News: मथुरा स्थित श्रीकृष्ण जन्मभूमि शाही ईदगाह विवाद पर सुनवाई सात नवंबर को

यह भी पढ़ें: Crime News: शादीशुदा महिला ने 19 साल के प्रेमी को घर बुलाया, विवाद के बाद प्रेमी का प्राइवेट पार्ट चबाया

Advertisment

यह भी पढ़ें: Crime News: भीड़ ने मोबाइल लूटेरे को रंगे हाथ पकड़ा, पिटाई की फिर सिर और आधी मूंछ मूंडवाकर छोड़ा

prayagraj Prayagraj News
Advertisment
Advertisment