/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/20/img-20250920-wa0066-2025-09-20-19-40-26.jpg)
जिलाधिकारी मनीष वर्मा ने शनिवार को निर्माणाधीन गंगा एक्सप्रेस-वे का निरीक्षण। Photograph: (वाईबीएन)
प्रयागराज, वाईबीएन संवाददाता। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने शनिवार को जनपद प्रयागराज के ग्राम पंचायत जुड़ापुर डांडू स्थित निर्माणाधीन गंगा एक्सप्रेस-वे का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कार्य की प्रगति का जायजा लेते हुए संबंधित अधिकारियों को समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण तरीके से निर्माण कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान प्रोजेक्ट अधिकारियों ने बताया कि गंगा एक्सप्रेस-वे का निर्माण चार ग्रुपों में विभाजित है। जिसमें प्रयागराज की सीमा ग्रुप-4 के अंतर्गत आती है।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/20/img-20250920-wa0073-2025-09-20-19-42-04.jpg)
इस ग्रुप की कुल लंबाई 156 किमी है, जिसमें से 15.200 किमी का हिस्सा प्रयागराज में पड़ता है। एक्सप्रेस-वे को 6 लेन का बनाया जा रहा है। जबकि मुख्य संरचना को 8 लेन की क्षमता के साथ विकसित किया गया है। ताकि भविष्य में आवश्यकता अनुसार इसे 8 लेन तक विस्तारित किया जा सके।
डीएम ने कहा समय से पूरा करें काम
अधिकारियों ने जिलाधिकारी को जानकारी दी कि मेन कैरिजवे का कार्य पूर्ण हो चुका है। सर्विस रोड और टोल प्लाजा का निर्माण तेजी से प्रगति पर है और इसे नवंबर तक पूरा कर लिया जाएगा। वहीं पौधरोपण, डिस्प्ले बोर्ड, रोड लाइट और प्रत्येक किलोमीटर पर कैमरे लगाने का कार्य पूरा कर लिया गया है। वर्षा के कारण सर्विस रोड की गति धीमी पड़ी थी, लेकिन अब काम में तेजी लाई जा रही है। जिलाधिकारी ने कहा कि परियोजना से संबंधित कार्यों में जिला प्रशासन की ओर से हर संभव सहयोग उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने शेष कार्यों को गुणवत्तापूर्ण और समय पर पूर्ण करने के स्पष्ट निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान कार्यदायी संस्था के प्रशासनिक अधिकारी अनिल पुनिया, यूपीडा के सहायक प्रबंधक नरेंद्र शुक्ला, अडानी ग्रुप के प्रदीप कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें: इलाहाबाद हाईकोर्ट का बड़ा आदेश, पुलिस दस्तावेजों से तत्काल हटे अभियुक्तों की जाति का उल्लेख
यह भी पढ़ें: जहां अंतिम घटना वहां की अदालत को घरेलू हिंसा कानून की अर्जी की सुनवाई करने का है क्षेत्राधिकार -हाईकोर्ट
यह भी पढ़ें: माघ मेला होगा दिव्य-भव्य, धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देंगी मंडलायुक्त सौम्या