Advertisment

Prayagraj News: सड़क सुरक्षा पर सख्त हुए डीएम, हादसों में 50 प्रतिशत कमी लाने का लक्ष्य तय

जिले में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुए जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में सड़क सुरक्षा से जुड़े सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

author-image
Abhishak Panday
IMG-20251017-WA0014

सड़क सुरक्षा पर सख्त हुए डीएम, हादसों में 50 प्रतिशत कमी लाने का लक्ष्य रखा। Photograph: (वाईबीएन)

प्रयागराज, वाईबीएन संवाददाता।जिले में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुए जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में सड़क सुरक्षा से जुड़े सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में बताया गया कि सितम्बर 2024 में 80 सड़क दुर्घटनाएं हुई थीं, जबकि सितम्बर 2025 में यह संख्या बढ़कर 94 पहुंच गई है। इस वृद्धि पर जिलाधिकारी ने गहरी चिंता व्यक्त की और अधिकारियों को निर्देश दिया कि अगले एक माह में दुर्घटनाओं की संख्या में 50 प्रतिशत तक कमी लाने के ठोस प्रयास किए जाएं।

पैदल यात्रियों और ट्रैफिक प्रबंधन पर दिए निर्देश

जिलाधिकारी ने एसीपी ट्रैफिक को निर्देश दिया कि पत्थर गिरजाघर के सामने (धरना स्थल) महाकुंभ के दौरान रखे गए बोल्डर हटाकर पैदल यात्रियों के लिए रास्ता खोला जाए और इस संबंध में वैधानिक निर्णय लेते हुए प्रभावी कार्रवाई की जाए।

शिक्षा विभाग को सड़क सुरक्षा प्रशिक्षण का दायित्व

शिक्षा विभाग को निर्देशित किया गया कि सड़क सुरक्षा क्लब, जिला यातायात समिति और जागरूकता कार्यक्रमों से जुड़ी सूचनाएं समय से उपलब्ध कराई जाएं। साथ ही विभाग को 25–30 मास्टर ट्रेनरों की सूची देने के निर्देश दिए गए ताकि मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा उन्हें फर्स्ट रिस्पांडर और सीपीआर प्रशिक्षण दिया जा सके।

एनएचएआई और स्वास्थ्य विभाग को त्वरित उपचार सुनिश्चित करने के निर्देश

एनएचएआई को निर्देशित किया गया कि एम्बुलेंस की उपलब्धता के आधार पर संबंधित थानों को सूची प्रदान की जाए ताकि दुर्घटनाओं के बाद शीघ्र इलाज सुनिश्चित हो सके। मुख्य चिकित्साधिकारी को भी निर्देश दिया गया कि शहर से बाहर जाने वाले राष्ट्रीय मार्गों के पास स्थित ट्रॉमा सेंटरों और अस्पतालों की मैपिंग कर उन्हें क्रियाशील रखा जाए। साथ ही, एम्बुलेंस सेवा 108 की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए जिलाधिकारी की ओर से एक मांग-पत्र संबंधित विभाग को भेजा जाएगा।

Advertisment

शहरी सड़कों को गड्ढामुक्त रखने के आदेश

जिलाधिकारी ने प्रयागराज विकास प्राधिकरण और नगर निगम के अभियंताओं को निर्देश दिया कि पत्रिका चौराहा और चर्चलेन चौराहा (एसटीएस स्कूल के पास) स्थित गड्ढों को तत्काल भरा जाए। उन्होंने सभी शहरी मार्गों को सुगम यातायात हेतु गड्ढामुक्त रखने का आदेश दिया। साथ ही एनएचएआई और एनएच विभाग को निर्देश दिया गया कि लैप्रोसी चौराहा पर फुट ओवरब्रिज निर्माण के लिए संयुक्त सर्वेक्षण कर विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए।

ड्राइविंग नियमों के उल्लंघन पर सख्ती

परिवहन विभाग को निर्देशित किया गया कि अंडर-एज ड्राइविंग, मॉडिफाइड साइलेंसर, प्रेशर हॉर्न और डंकन ड्राइविंग जैसी गतिविधियों पर सघन प्रवर्तन किया जाए। आईटीएस द्वारा किए गए चालानों की मासिक रिपोर्ट एसओपी के अनुसार प्रस्तुत करने के भी निर्देश दिए गए।

सड़क सुरक्षा जागरूकता पर बल

जिलाधिकारी ने कहा कि विद्यालयों और सार्वजनिक स्थलों पर सड़क सुरक्षा से जुड़ी जागरूकता गतिविधियां व्यापक रूप से आयोजित की जाएं। उन्होंने सभी विभागों को निर्देशित किया कि बैठक में उठाए गए सभी बिंदुओं पर शत-प्रतिशत अनुपालन रिपोर्ट समय से प्रस्तुत करें।

Advertisment

बैठक में शामिल रहे ये अधिकारी

बैठक में अपर जिलाधिकारी नगर सत्यम मिश्रा, एसीपी ट्रैफिक राजीव यादव, अधिशासी अभियंता लो.नि.वि. सुरेन्द्र सिंह व नवीन कुमार शर्मा, बेसिक शिक्षा अधिकारी देवब्रत सिंह, सह जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. बी.एस. यादव, परिवहन विभाग के सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी राजीव कुमार एवं आनन्द राव, एआरएम रोडवेज देवेन्द्र कुमार सिंह, एनएचएआई प्रतिनिधि सुजीत कुमार सोनी, पीआईयू मोर्थ के निकुंज तिवारी, स्वास्थ्य विभाग, बीमा कंपनियों और टैक्सी यूनियनों के पदाधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें: Crime News: भीड़ ने मोबाइल लूटेरे को रंगे हाथ पकड़ा, पिटाई की फिर सिर और आधी मूंछ मूंडवाकर छोड़ा

यह भी पढ़ें: High Court News: मथुरा स्थित श्रीकृष्ण जन्मभूमि शाही ईदगाह विवाद पर सुनवाई सात नवंबर को

Advertisment

यह भी पढ़ें: Crime News: शादीशुदा महिला ने 19 साल के प्रेमी को घर बुलाया, विवाद के बाद प्रेमी का प्राइवेट पार्ट चबाया

prayagraj Prayagraj News
Advertisment
Advertisment