/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/18/img-20251018-wa0002-2025-10-18-09-37-54.jpg)
बंजर, खलिहान, नवीन परती, चकमार्ग, तालाबी भूमि सहित विभिन्न श्रेणियों की सरकारी व ग्रामसभा की भूमि का व्यापक सर्वे कर आगे भी होगी अतिक्रमण कार्रवाई। Photograph: (वाईबीएन)
प्रयागराज, वाईबीएन संवाददाता। प्रयागराज में अवैध अतिक्रमण के विरुद्ध अभियान लगातार जारी है। जिले की सभी तहसीलों में राजस्व टीमों द्वारा एक साथ कार्रवाई की गई, जिसमें कुल 16 स्थानों से अवैध कब्जे हटाए गए। इस अभियान के तहत बंजर, खलिहान, नवीन परती, चकमार्ग, तालाबी भूमि सहित विभिन्न श्रेणियों की सरकारी व ग्रामसभा की भूमि का व्यापक सर्वे कर अतिक्रमण मुक्त कराया गया। जिससे अतिक्रमण करने वालों पर हड़कंप मचा हुआ है।
एसडीएम और तहसीलदार अभियान की जिम्मेदारी
जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद की सभी तहसीलों में राजस्व व पुलिस टीमों की संयुक्त कार्रवाई चल रही है। उन्होंने सभी उपजिलाधिकारियों और तहसीलदारों को निर्देश दिए हैं कि अतिक्रमण संबंधी शिकायतों पर तत्काल कार्यवाही करें और किसी भी स्तर पर लापरवाही न बरती जाए। उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि प्रत्येक तहसील में सरकारी एवं ग्रामसभा की भूमि का नवीन सर्वे कर अतिक्रमण की श्रेणीवार पहचान की जाए और उसी के अनुरूप कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि अब तक इस अभियान के सकारात्मक परिणाम सामने आए हैं और आने वाले दिनों में भी यह अभियान निरंतर जारी रहेगा ताकि जनपद की सरकारी भूमि को पूरी तरह अतिक्रमण मुक्त कराया जा सके।
इन जगहरों पर चला अतिक्रमण अभियान
सोरांव तहसील के ग्राम खनीनार में ऊसर भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया गया।
फूलपुर तहसील के ग्राम शेरडीह और धनपालपुर में चकमार्ग की भूमि से अतिक्रमण हटाया गया।
कोरांव तहसील में ग्राम शुक्लपुर व मिश्रपुर में चकमार्ग, खपटिहा में होलिका दहन स्थल, बरौंहा में रास्ता, तथा बढवारी खुर्द में चकमार्ग को अतिक्रमण मुक्त किया गया।
बारा तहसील के ग्राम सुरवल चंदेल स्थित खलिहान, पाण्डर के चकमार्ग एवं प्रतापपुर की जंगल भूमि से अतिक्रमण हटाया गया।
मेजा तहसील के ग्राम खुरमा स्थित चकमार्ग, सिरसा स्थित कब्रिस्तान भूमि और इटवा कला की बंजर भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया गया।
हंडिया तहसील के ग्राम अकबरपुर मुगरसन के तालाब तथा दमगड़ा की नवीन परती भूमि को मुक्त कराया गया।
यह भी पढ़ें: Crime News: भीड़ ने मोबाइल लूटेरे को रंगे हाथ पकड़ा, पिटाई की फिर सिर और आधी मूंछ मूंडवाकर छोड़ा
यह भी पढ़ें: High Court News: मथुरा स्थित श्रीकृष्ण जन्मभूमि शाही ईदगाह विवाद पर सुनवाई सात नवंबर को
यह भी पढ़ें: Crime News: शादीशुदा महिला ने 19 साल के प्रेमी को घर बुलाया, विवाद के बाद प्रेमी का प्राइवेट पार्ट चबाया