Advertisment

Prayagraj News: मिशन शक्ति-5.0 के तहत निःशुल्क मेगा सर्वाइकल कैंसर वैक्सीनेशन

मिशन शक्ति-5.0 अभियान के अंतर्गत राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में निःशुल्क मेगा सर्वाइकल कैंसर वैक्सीनेशन एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह आयोजन जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की उपस्थिति में रोटरी क्लब इलाहाबाद के सहयोग से किया गया।

author-image
Abhishak Panday
IMG-20250926-WA0048

मेगा सर्वाइकल कैंसर वैक्सीनेशन एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह आयोजन जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अगुवाई में हुआ। Photograph: (वाईबीएन)

प्रयागराज, वाईबीएन संवाददाता। मिशन शक्ति-5.0 अभियान के अंतर्गत राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में निःशुल्क मेगा सर्वाइकल कैंसर वैक्सीनेशन एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह आयोजन जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की उपस्थिति में रोटरी क्लब इलाहाबाद के सहयोग से किया गया। जिलाधिकारी ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि सर्वाइकल कैंसर महिलाओं में लगातार बढ़ रही गंभीर समस्या है, जिससे हर वर्ष बड़ी संख्या में महिलाओं की मृत्यु हो रही है। उन्होंने बताया कि यह वैक्सीन सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए पूरी तरह सुरक्षित है और 9 से 15 वर्ष की आयु की बालिकाओं के लिए सर्वाधिक प्रभावी है। उन्होंने ‘‘प्रिवेंशन इज आलवेज बेटर दैन क्योर’’ का उल्लेख करते हुए कहा कि इस वैक्सीनेशन से महिलाएं गंभीर बीमारी से बच सकती हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि नवरात्रि के शुभ अवसर पर प्रारंभ हुआ मिशन शक्ति अभियान महिलाओं को जागरूक, सुरक्षित और आत्मनिर्भर बनाने का संकल्प है।

डीएम ने कहा अनुचित व्यवहार हो, तो तत्काल प्रतिरोध करें

छात्राओं से संवाद करते हुए उन्होंने कहा कि महिलाएं आज हर क्षेत्र में अग्रणी हैं और आत्मविश्वास ही उनकी सबसे बड़ी शक्ति है। आत्मरक्षा के लिए छात्राओं को मार्शल आर्ट प्रशिक्षण दिलाने की भी योजना है। उन्होंने कहा कि यदि कभी कोई अनुचित व्यवहार हो, तो तत्काल कड़ा प्रतिरोध करें। जिलाधिकारी ने मिशन शक्ति की थीम ‘सशक्त नारी, समृद्ध प्रदेश’ को दोहराते हुए कहा कि आधी आबादी सशक्त हुए बिना समाज व प्रदेश का विकास संभव नहीं है। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी हर्षिका सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी सर्बजीत सिंह, महिला थानाध्यक्ष वंदना पाण्डेय, वन स्टॉप सेंटर मैनेजर निलेशा यादव, सह जिला विद्यालय निरीक्षक, प्रधानाचार्य, अध्यापिकाएं व रोटरी क्लब के सदस्य मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: कांग्रेस नेता राहुल गांधी को बड़ा झटका, इलाहाबाद हाईकोर्ट ने खारिज की उनकी याचिका, अमेरिका में सिखों पर दिए बयान का मामला

यह भी पढ़ें: तय समय पर होगी संयुक्त राज्य इंजीनियरिंग की परीक्षा, नहीं घोषित होगा परिणाम

Advertisment

यह भी पढ़ें: नहीं हटेंगे काशी विश्वनाथ मंदिर के आचार्य, कोर्ट ने दिया यह आदेश

Prayagraj News prayagraj
Advertisment
Advertisment