Advertisment

Prayagraj News: घरेलू हिंसा से अवैध कब्जे तक, महिला आयोग की जनसुनवाई में उठे गंभीर मुद्दे

मिशन शक्ति-5.0 अभियान के तहत सर्किट हाउस में उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य गीता विश्वकर्मा द्वारा महिला जनसुनवाई आयोजित की गई। जनसुनवाई में घरेलू हिंसा, दहेज उत्पीड़न, अवैध कब्जा और अन्य गंभीर शिकायतों सहित कुल 15 प्रकरण सुनवाई के लिए आए।

author-image
Abhishak Panday
IMG-20250926-WA0002

मिशन शक्ति-5.0 अभियान के तहत सर्किट हाउस में उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य गीता विश्वकर्मा द्वारा महिला जनसुनवाई आयोजित की गई। Photograph: (वाईबीएन)

प्रयागराज, वाईबीएन संवाददाता।मिशन शक्ति-5.0 अभियान के तहत सर्किट हाउस में उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य गीता विश्वकर्मा द्वारा महिला जनसुनवाई आयोजित की गई। जनसुनवाई में घरेलू हिंसा, दहेज उत्पीड़न, अवैध कब्जा और अन्य गंभीर शिकायतों सहित कुल 15 प्रकरण सुनवाई के लिए आए, जिनमें से दो प्रकरण कौशांबी जिले से संबंधित थे। गीता विश्वकर्मा ने निर्देश दिए कि सभी प्रकरणों की जांच कर संबंधित विभाग 15 दिनों के भीतर आख्या उपलब्ध कराएं। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि थानों और चौकियों में आने वाली महिलाओं की शिकायतों को पूरी गंभीरता और संवेदना के साथ सुना जाए तथा शीघ्र निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। साथ ही थानों में लगे सीसीटीवी कैमरों को हमेशा क्रियाशील रखने और महिला आयोग से प्राप्त पत्रों पर समय से जवाब न देने पर नाराजगी भी जताई। गीता विश्वकर्मा ने कहा कि आयोग का प्रयास है कि किसी का घर टूटे नहीं और बहन-बेटियां न्याय के लिए भटकने को मजबूर न हों। उन्होंने चेतावनी दी कि शिकायतों के निस्तारण में किसी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

जनसुनवाई में कई महत्वपूर्ण मामले सामने आए।

कृष्णा हॉस्पिटल प्रकरण: पनासा पिंपराव निवासी प्रकाश चन्द्र ने इलाज के दौरान धनादेवी की मौत पर अस्पताल की लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल को सील करने और दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की। इस पर सदस्य ने सीएमओ प्रयागराज को जांच कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया।

भूमि विवाद: सचिन केसरवानी ने डभांव, करछना स्थित अपनी जमीन पर भूमाफिया द्वारा कब्जे और अभद्रता की शिकायत की। इस पर संबंधित विभाग को एफआईआर दर्ज कर 15 दिन में रिपोर्ट देने को कहा गया।

संदिग्ध दुर्घटना प्रकरण: शिवकुटी निवासी दीपमाला ने आरोप लगाया कि उनके पति नागेन्द्र सिंह की सुनियोजित हत्या को एक्सीडेंट दिखाने की कोशिश की जा रही है। इस पर एसीपी महिला प्रकोष्ठ को जांच कर नियमानुसार कार्रवाई करने को कहा गया।

Advertisment

घरेलू प्रताड़ना: ककरा बाजार निवासी पूजा मोदनवाल ने पति और ससुरालजनों द्वारा प्रताड़ना की शिकायत दर्ज कराई। मामले में एसीपी महिला प्रकोष्ठ को न्यायोचित कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया। इस अवसर पर जिला प्रोबेशन अधिकारी सर्वजीत सिंह, अपर जिला सूचना अधिकारी युवराज सिंह सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें: शिया समुदाय में तीन तलाक मान्य नहीं, आपराधिक केस रद करने की याचिका पर कोर्ट ने मांगा जवाब

यह भी पढ़ें: पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर रची साजिश, पति की हत्या कराकर शव कुएं में फेंकवाया

Advertisment

यह भी पढ़ें: छात्रा के विवाद में डॉक्टर पर हुआ था हमला, तीन आरोपी दबोचे गए, हड़ताल समाप्त

Prayagraj News prayagraj
Advertisment
Advertisment