/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/31/img-20251031-wa0039-2025-10-31-20-36-03.jpg)
संगम तट पर हुआ गंगा संवाद, गंगा संरक्षण पर हुआ विचारमंथन और सम्मान समारोह। Photograph: (वाईबीएन)
प्रयागराज, वाईबीएन संवददाता।प्रयागराज के पवित्र संगम तट पर आज “गंगा संवाद” नामक एक सार्थक एवं प्रेरक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में गंगा संरक्षण, न्यायिक दायित्व और जनभागीदारी जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विशेषज्ञों और समाजसेवियों ने अपने विचार रखे। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य गंगा नदी के संरक्षण, पुनर्जीवन और स्वच्छता के प्रति जनजागरूकता बढ़ाना था। मुख्य वक्ता पदमश्री डॉ. अनिल प्रकाश जोशी ने अपने उद्बोधन में कहा कि गंगा हमारे जीवन, संस्कृति और आध्यात्मिक अस्तित्व की धारा है।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/31/img-20251031-wa0040-2025-10-31-20-40-30.jpg)
जब तक हर नागरिक अपने भीतर गंगा के प्रति जिम्मेदारी और संवेदनशीलता नहीं जगाएगा, तब तक नदी का वास्तविक पुनर्जीवन संभव नहीं है। गंगा से संवाद, गंगा की साधना और गंगा की सेवा ही आज की सबसे बड़ी आवश्यकता है।
संगम तट पर गूंजे ‘गंगा रक्षक’ बनने के संकल्प
मुख्य अतिथि अशोक मेहता ने कहा कि “गंगा का संरक्षण केवल धार्मिक आस्था का विषय नहीं, बल्कि यह हमारा संवैधानिक और सामाजिक दायित्व भी है। कानून और समाज दोनों को मिलकर गंगा को प्रदूषणमुक्त और जीवंत बनाने के ठोस प्रयास करने होंगे। कार्यक्रम संयोजक रामबाबू तिवारी ने बताया कि “‘गंगा संवाद’ का उद्देश्य लोगों को एक मंच पर लाना है, ताकि हर व्यक्ति ‘गंगा रक्षक’ की भूमिका निभा सके। जब जनता गंगा के प्रति सजग और सक्रिय होगी, तभी यह पवित्र धारा पुनः निर्मल और अविरल बन सकेगी। कार्यक्रम में अनामिका चौधरी ने प्रयागराज में गंगा विचार मंच के स्वयंसेवकों द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी। वहीं जिला पंचायत राज अधिकारी रविशंकर द्विवेदी ने ग्रामीण क्षेत्रों में चल रहे स्वच्छता अभियान और गंगा की सहायक नदियों की अविरलता व निर्मलता हेतु किए जा रहे प्रयासों पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर जय त्रिवेणी जय प्रयाग आरती समिति के संयोजक प्रदीप पांडे ने धन्यवाद ज्ञापन किया। कार्यक्रम के दौरान गंगा टास्क फोर्स के स्वयंसेवकों ने मां गंगा की निर्मलता बनाए रखने की शपथ भी ली। गंगा संरक्षण व संवर्धन में उत्कृष्ट कार्य करने वाले विजय द्विवेदी, डॉ. प्रमोद कुमार शर्मा और अवनीश चंदेल को ‘गंगा रत्न सम्मान’ से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अनुराधा त्रिपाठी, रवि शर्मा, अवनीश यादव, अविनाश दुबे, आर्य शेखर, आदित्य, अभिनव, केशव आदि लोग उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें:Prayagraj News: केन्द्रीय एवं जिला कारागार नैनी का निरीक्षण करने पहुंचे जनपद न्यायाधीश एवं जिलाधिकारी
यह भी पढ़ें:High Court News: अपर लोक अभियोजक भर्ती, 50 प्रतिशत से अधिक आरक्षण को चुनौती
यह भी पढ़ें: High Court News: अध्यापकों के समय से स्कूल पहुंचने तंत्र तैयार करने का राज्य सरकार को निर्देश
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us