/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/26/66d1adab-eb01-466b-a122-ba6a9ec77abe1761459170790-_1761462030-1-2025-10-26-15-59-52.jpg)
प्रयागराज के गंगापार में खेत के अंदर नीलगाय को निगलता अजगर। Photograph: (सोशल मीडिया)
प्रयागराज, वाईबीएन संवाददाता।प्रयागराज के ग्रामीण इलाकों में पिछले दो दिनों से विशालकाय अजगरों के आतंक से दहशत का माहौल है। आबादी के आसपास के खेतों में अजगरों के दिखने और छोटे-बड़े जानवरों को निगल जाने से लोगों में भय व्याप्त है। गंगापार क्षेत्र में दो दिनों के भीतर दो अलग-अलग जगहों पर दो अजगरों ने दो नीलगाय और एक बकरी को अपना शिकार बना लिया। दोनों घटनाओं के बाद वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर अजगरों को रेस्क्यू कर लिया।
उतरांव के गोपालपुर में 15 फीट लंबे अजगर ने निगली नीलगाय
रविवार को गंगापार के उतरांव थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव में उस समय हड़कंप मच गया जब खेत में एक विशालकाय अजगर ने नीलगाय को दबोच लिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, करीब 15 फीट लंबे अजगर ने नीलगाय को कुछ ही मिनटों में जकड़ लिया और धीरे-धीरे निगलना शुरू कर दिया। यह दृश्य देख ग्रामीणों में दहशत फैल गई। कई लोगों ने दूर से वीडियो भी बना लिया। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने काफी मशक्कत के बाद अजगर को जाल डालकर पकड़ लिया। अजगर के रेस्क्यू के बाद गांव वालों ने राहत की सांस ली। एक दिन पहले भी क्षेत्र के एक गांव में अजगर ने नील गाय के एक बच्चे को अपना शिकार बनाया था।
हंडिया में अजगर ने बकरी को बनाया शिकार
इससे एक दिन पहले शनिवार को हंडिया थाना क्षेत्र के हरिपुर बिन्दा गांव में भी एक विशालकाय अजगर देखने को मिला था। बताया जा रहा है कि करीब 14 फीट लंबा यह अजगर खेत में चर रही एक बकरी को निगल गया। इसके बाद अजगर सड़क किनारे संघर्ष कोचिंग सेंटर के पास रेंगता हुआ वापस खेत की ओर चला गया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना दी। कुछ ही देर में पहुंची टीम ने सावधानीपूर्वक अजगर को पकड़कर सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया।
ग्रामीणों में भय, वन विभाग ने की सतर्कता की अपील
लगातार दो दिनों में अजगरों के दिखने से गंगापार इलाके के ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोगों का कहना है कि आसपास के खेतों और नालों में इस तरह के विशालकाय अजगरों की संख्या बढ़ रही है। वन विभाग ने ग्रामीणों से अपील की है कि ऐसे किसी भी वन्यजीव को देखने पर खुद से कोई कार्रवाई न करें, तुरंत विभाग को सूचना दें ताकि उन्हें सुरक्षित रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा जा सके।
यह भी पढ़ें: Crime News: मैहर से दर्शन कर लौट रही महिला की ट्रेन की चपेट में आने से मौत, रेलवे ट्रैक पार करने के दौरान हादसा
यह भी पढ़ें: Crime News: तेज रफ्तार बाइक बिजली के खंभे से टकराई, व्यापारी की मौके पर मौत
यह भी पढ़ें: गैंगरेप- मतांतरण के मुख्य आरोपी शाह आलम के कोहिनूर ढाबे पर Bulldozer Action
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us