Advertisment

Prayagraj News: नारी सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन को समर्पित ‘‘मिशन शक्ति-5.0’’ का शुभारंभ

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ स्थित लोकभवन से नारी सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन के लिए संचालित ‘‘मिशन शक्ति-5.0’’ का शुभारंभ किया। इस अवसर पर प्रदेश के सभी 1647 थानों में नव स्थापित मिशन शक्ति केंद्रों का बटन दबाकर उद्घाटन किया गया।

author-image
Abhishek Panday
Photo

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

प्रयागराज, वाईबीएन संवाददाता। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ स्थित लोकभवन से नारी सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन के लिए संचालित ‘‘मिशन शक्ति-5.0’’ का शुभारंभ किया। इस अवसर पर प्रदेश के सभी 1647 थानों में नव स्थापित मिशन शक्ति केंद्रों का बटन दबाकर उद्घाटन किया गया। साथ ही मुख्यमंत्री ने मिशन शक्ति केंद्रों से संबंधित एसओपी पुस्तिकाओं का विमोचन किया और विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों से संवाद भी किया। इस दौरान प्रयागराज में भी थानों में नव स्थापित मिशन शक्ति केंद्रों का उद्घघाटन किया गया।

कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी में हुआ सीधा प्रसारण

जनपद प्रयागराज में इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी में किया गया। यहां औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नंदी, विधायक फाफामऊ गुरु प्रसाद मौर्य, विधायक फूलपुर दीपक पटेल, विधायक कोरांव राजमणि कोल, विधान परिषद सदस्य सुरेन्द्र चौधरी, मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल, एडीजी जोन डॉ. संजीव गुप्ता, आईजी अजय कुमार मिश्र, पुलिस आयुक्त जोगेन्द्र कुमार, जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा तथा मुख्य विकास अधिकारी हर्षिका सिंह मौजूद रहे। मुख्यमंत्री ने कहा कि मिशन शक्ति-5.0 (22 सितंबर से 24 दिसंबर 2025) के अंतर्गत शक्ति के पंच प्रवाह—सुरक्षा, सम्मान, स्वावलंबन, स्वास्थ्य और सशक्तिकरण पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। कार्यक्रम में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी देवब्रत सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी दिनेश सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी सर्बजीत सिंह सहित अन्य अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें: इलाहाबाद हाईकोर्ट का बड़ा आदेश, पुलिस दस्तावेजों से तत्काल हटे अभियुक्तों की जाति का उल्लेख

यह भी पढ़ें: जहां अंतिम घटना वहां की अदालत को घरेलू हिंसा कानून की अर्जी की सुनवाई करने का है क्षेत्राधिकार -हाईकोर्ट

Advertisment

यह भी पढ़ें: माघ मेला होगा दिव्य-भव्य, धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देंगी मंडलायुक्त सौम्या

prayagraj Prayagraj News
Advertisment
Advertisment