Advertisment

Prayagraj News: त्योहारों पर पुलिस हाई अलर्ट, पूरे शहर को 3 जोन और 14 सेक्टरों में बांटा गया, 6 दिन का एक्शन प्लान लागू

धनतेरस, दीपावाली और भैया दूज और छठ पर्व को देखते हुए पुलिस ने पूरे शहर को हाई अलर्ट मोड पर ला दिया है। शांति, सुरक्षा और सौहार्दपूर्ण माहौल बनाए रखने के लिए पुलिस ने छह दिवसीय एक्शन प्लान तैयार किया है। पूरा जनपद 3 जोन और 14 सेक्टरों में बांटा गया है।

author-image
Abhishek Panday
01

प्रयागराज में त्यौहारों पर पुलिस हाई अलर्ट पर, पूरे शहर को 3 जोन और 14 सेक्टरों में बांटा गया, 6 दिन का एक्शन प्लान लागू। Photograph: (प्रतिकात्मक)

प्रयागराज, वाईबीएन संवाददाता। धनतेरस, दीपावाली और भैया दूज और छठ पर्व को देखते हुए प्रयागराज पुलिस ने पूरे शहर को हाई अलर्ट मोड पर ला दिया है। त्योहारों के दौरान शांति, सुरक्षा और सौहार्दपूर्ण माहौल बनाए रखने के लिए पुलिस ने छह दिवसीय एक्शन प्लान तैयार किया है। इसके तहत पूरा जनपद 3 जोन और 14 सेक्टरों में बांटा गया है। प्रत्येक जोन की कमान डीसीपी के पास रहेगी, जबकि सेक्टरों की जिम्मेदारी एसीपी स्तर के अधिकारियों को दी गई है। शहर में किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए 14 क्विक एक्शन टीमें गठित की गई हैं, जो हर वक्त मौके पर तत्काल पहुँचने के लिए तैयार रहेंगी। धनतेरस से लेकर छठ पर्व तक चलने वाले त्योहारों के दौरान पुलिस ने प्रिवेंटिव एक्शन को प्राथमिकता दी है। पिछले वर्षों में जहां स्नैचिंग, लूट, जेबकटी और छीना-झपटी जैसी घटनाएं हुई थीं, उन संवेदनशील इलाकों को चिह्नित कर सूची तैयार की गई है। इन हॉटस्पॉट्स पर 112 की गाड़ियों, थानों की मोबाइल टीमों और पैदल पुलिस गश्त को बढ़ाया गया है ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोका जा सके।

क्विक रिएक्शन टीमें और गश्त व्यवस्था सुदृढ़

शहर में 28 प्रमुख हॉटस्पॉट्स को चिह्नित किया गया है। इन पर पुलिस की गश्त और वाहन जांच लगातार जारी है। डीसीपी, एसीपी और एसएचओ स्वयं फील्ड में उतरकर सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण कर रहे हैं। बाजारों, पूजा स्थलों और भीड़भाड़ वाले चौराहों पर पैदल गश्त बढ़ाई गई है। साथ ही, सुरक्षा प्रबंधन को मजबूत करने के लिए पुलिस ने स्थानीय व्यापारियों, बाजार समितियों और सामाजिक संगठनों के साथ बैठकें कर समन्वय स्थापित किया है।

अपराधियों का सत्यापन और निगरानी अभियान

महिला उत्पीड़न, छेड़छाड़, चोरी, लूट और अन्य अपराधों में शामिल रहे पुराने अपराधियों का सत्यापन अभियान तेज किया गया है। संदिग्ध गतिविधियों में शामिल अपराधियों पर 129 बीएनएसएस, बाउंड डाउन, तथा जरूरत पड़ने पर गुंडा एवं गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई की जा रही है। पुलिस का उद्देश्य है कि किसी भी पुराने अपराधी की गतिविधि त्योहारों के माहौल को प्रभावित न कर सके।

महिला सुरक्षा के लिए एंटी-रोमियो स्क्वॉड सक्रिय

त्योहारों के दौरान बाजारों में महिलाओं की अधिक भीड़ को देखते हुए महिला सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया गया है। एंटी-रोमियो स्क्वॉड, थानों की मोबाइल टीमें, कोबरा मोबाइल और 112 की पेट्रोलिंग यूनिट्स लगातार बाजारों, मुख्य सड़कों और पूजा स्थलों के आसपास निगरानी रखेंगी। सभी टीमों को सतर्कता बढ़ाने और संदिग्ध गतिविधियों पर तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।

Advertisment

जनता से अपील

पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि की जानकारी तुरंत 112 या नजदीकी थाने को दें। एडिशनल सीपी डॉ. अजयपाल शर्मा ने कहा त्योहारों के मद्देनज़र व्यापक सुरक्षा एक्शन प्लान लागू किया गया है। सभी जोन और सेक्टर में जिम्मेदार अधिकारियों की तैनाती हो चुकी है। हमारा प्रयास है कि लोग बिना किसी डर या असुरक्षा की भावना के, शांति और सौहार्द के साथ त्योहार मनाएं।

यह भी पढ़ें: High Court News: मथुरा स्थित श्रीकृष्ण जन्मभूमि शाही ईदगाह विवाद पर सुनवाई सात नवंबर को

यह भी पढ़ें: Crime News: शादीशुदा महिला ने 19 साल के प्रेमी को घर बुलाया, विवाद के बाद प्रेमी का प्राइवेट पार्ट चबाया

Advertisment

यह भी पढ़ें: Crime News: भीड़ ने मोबाइल लूटेरे को रंगे हाथ पकड़ा, पिटाई की फिर सिर और आधी मूंछ मूंडवाकर छोड़ा

prayagraj Prayagraj News
Advertisment
Advertisment