/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/17/img-20251017-wa0017-2025-10-17-11-09-27.jpg)
प्रयागराज स्मार्ट सिटी लिमिटेड की 29वीं बोर्ड बैठक संपन्न, विकास परियोजनाओं की जानकारी लेती कमिश्नर सौम्या अग्रवाल। Photograph: (वाईबीएन)
प्रयागराज, वाईबीएन संवाददाता।मण्डलायुक्त सौम्या अग्रवाल ने आयुक्त कार्यालय स्थित गांधी सभागार में प्रयागराज स्मार्ट सिटी लिमिटेड की 29 वीं बोर्ड बैठक ली। बैठक में उन्होंने स्मार्ट सिटी मिशन के तहत चल रही विभिन्न परियोजनाओं की समीक्षा की और भविष्य की योजनाओं पर चर्चा की। उन्होंने वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए प्रयागराज स्मार्ट सिटी लिमिटेड के प्रारूपित वित्तीय विवरणों को अनुमोदित किया। इस दौरान मण्डलायुक्त एवं जिलाधिकारी को बोर्ड के नामित निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया। इस दौरान सभी परियोजनाओं को समयबद्ध, गुणवत्ता पूर्ण और बजट के भीतर पूरा करने की जिम्मेदारी अधिकारियों को सौंपी गई। बैठक में जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा, प्रयागराज विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अमित पाल शर्मा, नगर आयुक्त साई तेजा, और स्मार्ट सिटी से संबंधित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे। मण्डलायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि शहर की विकास परियोजनाओं में पारदर्शिता, गुणवत्ता और जनता की सुविधा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए। साथ ही उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि स्मार्ट सिटी मिशन के तहत सभी परियोजनाएं स्थायी और आर्थिक दृष्टि से लाभकारी बनें। इस बैठक के माध्यम से उन्होंने प्रयागराज स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने शहर में चल रही परियोजनाओं की समीक्षा के साथ-साथ भविष्य की योजनाओं के लिए रोडमैप तैयार किया। उन्होंने कहा इससे न केवल शहर का विकास होगा, बल्कि पर्यटन और नागरिक सुविधाओं को भी मजबूती मिलेगी।
इन मुख्य बिंदु पर लिया गया निर्णय
- मंडलायुक्त ने स्मार्ट सिटी के तहत सभी परियोजनाओं को सस्टेनेबल और रेवन्यू जनरेटिंग बनाने पर जोर दिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी प्रोजेक्ट ऐसे तैयार किए जाएं कि वे नगर निगम और शहर के लिए आय का स्थायी स्रोत बनें।
- पीडीए द्वारा स्थापित बस शेल्टरों की स्थिति की जानकारी ली गई। जिन बस शेल्टरों का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है, उन्हें हस्तांतरित करने के निर्देश दिए गए।
- बोट क्लब स्थित फ्लोटिंग रेस्टोरेंट और नौकायन सेवा का विस्तार प्रस्तावित किया गया। यह परियोजना महाकुंभ 2025 में महत्वपूर्ण भूमिका निभा चुकी है। इसे अब नवीन निविदा के माध्यम से संचालित किया जाएगा, जिससे शहर में पर्यटन को और बढ़ावा मिलेगा।
यह भी पढ़ें: High Court News: मथुरा स्थित श्रीकृष्ण जन्मभूमि शाही ईदगाह विवाद पर सुनवाई सात नवंबर को
यह भी पढ़ें: Crime News: शादीशुदा महिला ने 19 साल के प्रेमी को घर बुलाया, विवाद के बाद प्रेमी का प्राइवेट पार्ट चबाया
यह भी पढ़ें: Crime News: भीड़ ने मोबाइल लूटेरे को रंगे हाथ पकड़ा, पिटाई की फिर सिर और आधी मूंछ मूंडवाकर छोड़ा