Advertisment

Prayagraj News: पंचायत निर्वाचक नामावली पुनरीक्षण हेतु विशेष मतदाता दिवस आज

पंचायत निर्वाचक नामावली के वृहद पुनरीक्षण-2025 के तहत रविवार 21 सितम्बर यानी आज विशेष मतदाता दिवस का आयोजन किया जाएगा। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने शनिवार को गूगल मीट के माध्यम से समीक्षा करते हुए निर्देश दिए हैं।

author-image
Abhishak Panday
वाईबीएन

Photograph: (moradabad)

प्रयागराज, वाईबीएन संवाददाता। पंचायत निर्वाचक नामावली के वृहद पुनरीक्षण-2025 के तहत रविवार 21 सितम्बर यानी आज विशेष मतदाता दिवस का आयोजन किया जाएगा। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने शनिवार को गूगल मीट के माध्यम से समीक्षा करते हुए निर्देश दिए हैं। कि प्रत्येक बीएलओ अपने-अपने मतदान केन्द्र पर पूर्वान्ह 10 बजे से अपरान्ह 4 बजे तक मौजूद रहेंगे। इस दौरान पात्र एवं अर्ह व्यक्तियों का नाम मतदाता सूची में दर्ज करने, पहले से दर्ज प्रविष्टियों में आवश्यक संशोधन करने तथा अपात्र मतदाताओं के नाम विलोपित करने की कार्रवाई की जाएगी। बीएलओ को पंचायत निर्वाचक नामावली, विधानसभा निर्वाचक नामावली और संलग्नक-11 (निर्वाचक गणना पत्रक) के साथ उपस्थित रहना अनिवार्य होगा।

सभी मतदान केन्द्रों पर रहेंगी सुविधाएं

जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि समस्त अधिकारी और पर्यवेक्षक भी अपने-अपने क्षेत्र के मतदान केन्द्रों पर भ्रमणशील रहकर बीएलओ की उपस्थिति सुनिश्चित करेंगे। साथ ही मतदान केन्द्रों पर उपस्थिति दर्ज कराते हुए अपनी सेल्फी लेकर उसे व्हाट्सएप ग्रुप ‘पंचायत नामावली पुनरीक्षण-2025’ पर भेजना अनिवार्य होगा। अपर जिलाधिकारी प्रशासन एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (पंचायत) पूजा मिश्रा ने सभी उप जिलाधिकारी, तहसीलदार, खंड विकास अधिकारी और सहायक अधिकारियों को निर्देशित किया है कि बीएलओ और पर्यवेक्षकों को विशेष मतदाता दिवस की जानकारी देकर व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करें तथा गूगल मीट की समीक्षा बैठक में दिए गए निर्देशों का पालन कराएं।

यह भी पढ़ें: इलाहाबाद हाईकोर्ट का बड़ा आदेश, पुलिस दस्तावेजों से तत्काल हटे अभियुक्तों की जाति का उल्लेख

यह भी पढ़ें: जहां अंतिम घटना वहां की अदालत को घरेलू हिंसा कानून की अर्जी की सुनवाई करने का है क्षेत्राधिकार -हाईकोर्ट

Advertisment

यह भी पढ़ें: माघ मेला होगा दिव्य-भव्य, धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देंगी मंडलायुक्त सौम्या

prayagraj Prayagraj News
Advertisment
Advertisment