/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/11/img-20250911-wa0006-2025-09-11-03-19-14.jpg)
अफसरों के साथ बैठक के दौरान महाकुंभ में लगी स्ट्रीट लाइटों के खराब होने को लेकर कमिश्नर विजय विश्वास पंत ने जताई नाराजगी। Photograph: (वाईबीएन)
प्रयागराज, वाईबीएन संवाददाता।महाकुंभ-2025 की तैयारियों के बीच शहर में लगाई गई स्ट्रीट लाइटों की स्थिति खराब देख बुधवार को मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत का मूड बैठक में खराब हो गया। इस दौरान उन्होंने सभी जिम्मदेार विभागीय अफसरों की क्लास लगा दी। बैठक में मंडलायुक्त ने स्पष्ट चेतावनी देते हुए कहा कि सभी स्ट्रीट लाइटें पूरी तरह क्रियाशील रहनी चाहिए। उन्होंने कड़े शब्दों में कहा कि यदि निरीक्षण के दौरान लाइटें खराब या बंद पाई गईं तो संबंधित विभाग के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इतना ही नहीं उन्होंने यह निर्देश भी दिए कि इसके लिए एक रजिस्टर बनाया जाए और उसमें रोजाना कितनी लाइटें जली और कितनी क्यों नहीं जली। इसके साथ ही उन्हें कितनी देर में ठीक कराया गया। इसका ब्योरा भी नोट किया जाए। कैम्प कार्यालय में हुई इस बैठक में नगर निगम, प्रयागराज विकास प्राधिकरण (पीडीए), लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) और विद्युत विभाग के अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा, पीडीए उपाध्यक्ष अमित पाल शर्मा, नगर आयुक्त सांई तेजा, पीडीए सचिव अजीत सिंह, मेला प्राधिकरण से उपजिलाधिकारी विवेक शुक्ला सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
इन विभागों की लाइटें मिली बंद, सभी को चेतावनी
- नगर निगम क्षेत्र में जागृति चौराहा से एरावत चौराहा तक 26 लाइटें बंद मिलने पर मंडलायुक्त ने नाराजगी जताई और अधिशासी अभियंता को निर्देश दिए कि प्रतिदिन रजिस्टर में लाइटों की स्थिति दर्ज की जाए तथा खराब लाइटें कितने समय में ठीक हुईं, इसका भी ब्यौरा रखा जाए।
- पीडब्ल्यूडी द्वारा लगाई गई लाइटों में से ध्यानचंद्र चौराहा और नंदी चौराहा के पास 37 लाइटें नियमित रूप से नहीं जल रहीं। विभाग ने बताया कि ग्रामीण लाइन से कनेक्शन होने के कारण दिक्कत हो रही है। इस पर मंडलायुक्त ने विद्युत विभाग को अलग से आपूर्ति की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
- पीडीए द्वारा लगाई गई लाइटों से जुड़े 33 कार्य अभी नगर निगम को हैंडओवर होने बाकी हैं। मंडलायुक्त ने नगर आयुक्त और पीडीए उपाध्यक्ष को संयुक्त टीम बनाकर कमियों का निस्तारण कर जल्द से जल्द हैंडओवर की कार्यवाही पूरी करने के निर्देश दिए।
- उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन द्वारा परेड ग्राउंड में लगाई गई लाइटों में से 179 लाइटें बंद पाई गईं। इस पर मंडलायुक्त ने संबंधित वेंडर को नोटिस जारी करने और तत्काल लाइटें चालू कराने का आदेश दिया।
ह भी पढ़ें:पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खां की डूंगरपुर कांड में जमानत मंजूर
यह भी पढ़ें:कॉलेज कैंपस में 12वीं के छात्र की सहपाठियों ने की चाकू से हत्या
यह भी पढ़ें: आज से फाफामऊ पुल बंद, 15 दिन तक शहरियों की बढ़ी मुश्किलें, 32 किमी लंबा होगा सफर