Advertisment

Rampur News: अवैध खनन, अवैध परिवहन और ओवरलोडिंग के विरुद्ध कार्रवाई तेज, 8 वाहन सीज

जनपद में अवैध खनन, अवैध परिवहन एवं ओवरलोडिंग के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत बीती रात जनपद के विभिन्न चिन्हित चेक पॉइंट्स पर तैनात किए गए अधिकारियों ने सघन चेकिंग के दौरान 8 वाहनों को सीज करने की कार्रवाई की गई।

author-image
Akhilesh Sharma
1003029653

खनन के वाहन चेकिंग करते अधिकारी। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। जनपद में अवैध खनन, अवैध परिवहन एवं ओवरलोडिंग के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत बीती रात जनपद के विभिन्न चिन्हित चेक पॉइंट्स पर तैनात किए गए अधिकारियों ने सघन चेकिंग के दौरान 8 वाहनों को सीज करने की कार्रवाई की गई।

  • -जिलाधिकारी के निर्देश पर जिले में 10 चेकिंग पॉइंट्स पर रात्रि 8:00 बजे से प्रातः 7:00 बजे तक अधिकारी तैनात। 

एसडीएम अमन देओल ने मसवासी क्षेत्र में चेकिंग के दौरान ओवरलोड एक डंपर को सीज किया। यात्रीकर अधिकारी होरीलाल वर्मा ने बिना वैध नंबर प्लेट वाले 6 वाहनों के विरुद्ध सीज करने की कार्रवाई की साथ ही तहसील सदर क्षेत्र में बिना वैध प्रपत्रों के संचालित हो रहे रेत से भरे डंपर को सीज करते हुए अजीतपुर चौकी में खड़ा कराया गया।

IMG-20251115-WA0388
खनन के वाहन चेक करते टीम। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी ने जनपद में चिन्हित 10 चेक पॉइंट्स पर प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों को चेकिंग कार्य के लिए जिम्मेदारी सौंपी गई है। 

Advertisment

यह सभी अधिकारी रात्रि 8:00 बजे से प्रातः 7:00 बजे तक अपने चेक पॉइंट्स पर उपस्थित रहकर चेकिंग प्रक्रिया को प्रभावी बना रहे हैं।

इन चेकिंग पॉइंट्स में मसवासी चौराहा, मानपुर तिराहा, दड़ियाल तिराहा, खौद चौराहा, चाकू चौराहा, बिलासपुर बॉर्डर, चकफेरी मोड, सौफ्टी होटल, थाना पटवाई और रठौंडा चौराहा शामिल हैं।

यह भी पढ़ें:-

Rampur News: भारतीय स्टेट बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय में पेंशनरों ने रखने अपनी समस्याएं

Advertisment

Rampur News: डॉग स्काउट के साथ सिविल लाइंस इंस्पेक्टर ने की चेकिंग

Rampur News: Phonepe व Paytm के कर्मचारी बताकर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, तीन गिरफ्तार

Rampur News: भाजपा विधायक आकाश सक्सेना के 50वें जन्म दिन पर 50 लोगों ने किया रक्तदान

Advertisment
Advertisment