Advertisment

Rampur News: प्रधानी चुनाव की रंजिश के चलते दो पक्षों में संघर्ष, पुलिसकर्मी सहित आठ घायल

क्षेत्र के ग्राम खुशहालपुर में प्रधानी चुनाव की रंजिश के चलते दो पक्षों में विवाद हो गया।जिसमें एक पुलिसकर्मी सहित आठ लोग घायल होगए।घायलों का स्थानीय सरकारी अस्पताल में उपचार चल रहा है।दोनों पक्षों की ओर से एक दूसरे के खिलाफ तहरीर दे दी गयी है।

author-image
Akhilesh Sharma
Screenshot (365)

गांव में संघर्, की वायरल वीडियो से लिया गया स्क्रीनशाट। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। क्षेत्र के ग्राम खुशहालपुर में प्रधानी चुनाव की रंजिश के चलते दो पक्षों में विवाद हो गया।जिसमें एक पुलिसकर्मी सहित आठ लोग घायल होगए।घायलों का स्थानीय सरकारी अस्पताल में उपचार चल रहा है।दोनों पक्षों की ओर से एक दूसरे के खिलाफ तहरीर दे दी गयी है।

कोतवाली अंतर्गत ग्राम खुशहालपुर में वर्तमान प्रधान व पूर्व प्रधान पक्ष के लोगों के बीच पिछले प्रधानी चुनाव को लेकर रंजिश चली आ रही है।बताते हैं कि तीन महीने पूर्व ग्राम खुशहालपुर के कुछ ग्रामीण द्वारा जिलाधिकारी को एक शिकायती प्रार्थना पत्र ग्राम में विकास कार्य की जांच कराने हेतु दिया गया था।जिसकी जांच के लिए दो सदस्यीय जांच टीम बृहस्पतिवार को गांव पहुंची थी।टीम में गौरव खड़ायत जिला अल्पसंख्यक कल्याण विभाग व अधिशासी अभियंता जल निगम ग्रामीण शामिल थे।इसी दौरान दोनों पक्ष आमने सामने आ गए।दोनों ओर से जमकर लात घूंसे चलने के साथ ही पत्थर बाजी शुरू हो गई।जिसमें प्रधान पक्ष से चार, जबकि दूसरे पक्ष से तीन लोग घायल हो गए।बीच बचाव में एक पुलिसकर्मी भी घायल हो गया।पुलिस ने दोनों पक्षों के कई लोगों को हिरासत में लिया है।एहतियात के तौर पर गांव में पुलिस तैनात कर दी गयी है।दोनों पक्षों की ओर से एक दूसरे के खिलाफ तहरीर दे दी गयी है।

यह भी पढ़ेंः-

Rampur News: जिला अस्पताल में पुराने सीएमएस ने चार्ज नहीं छोड़ा, नए सीएमएस ने सरकारी गाड़ी ताले तोड़कर कब्जे में कर ली

Rampur News: मराठा मंडल के गणेश उत्सव में गणपति बप्पा के गीतों पर झूमे श्रद्धालु

Advertisment

Rampur News: शिक्षक दिवस पर शिक्षिका ऋचा शर्मा को मिलेगा राज्य पुरस्कार

Advertisment
Advertisment