Advertisment

Rampur News: जिला अस्पताल में पुराने सीएमएस ने चार्ज नहीं छोड़ा, नए सीएमएस ने सरकारी गाड़ी ताले तोड़कर कब्जे में कर ली

सदर अस्पताल रामपुर में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक के पद को लेकर छीना झपटी चल रही है। वर्तमान सीएमएस डॉ देवेंद्र कुमार वर्मा ने अभी चार्ज नहीं छोड़ा है। वहीं नए आए सीएमएस डा. ब्रजेश चंद्रा ने सरकारी गाड़ी का ताला तुड़वाकर चलवाना शुरू कर दी।

author-image
Akhilesh Sharma
रामपुर

जिला अस्पताल Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। सदर अस्पताल रामपुर में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक के पद को लेकर छीना झपटी चल रही है। वर्तमान सीएमएस डॉ देवेंद्र कुमार वर्मा ने अभी चार्ज नहीं छोड़ा है। आज अचानक बागपत से तबादले पर आए मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ बृजेश चंद्र ने अस्पताल कैंपस में खड़ी सरकारी गाड़ी का ताला तुड़वाकर उसमें बैठ गए। उन्होंने अपने निजी ड्राइवर से सरकारी गाड़ी चलवाना शुरू कर दी। इस गाड़ी का ताला जब तोड़ा गया तो लोग देखने लगे और हैरत में पड़ गए।
अस्पताल प्रशासन का कहना है कि सीएमएस डॉक्टर बृजेश चंद्र के द्वारा जबरदस्ती तौर पर गाड़ी का ताला तुड़वाया गया है। बात यह है अगर इस गाड़ी से कोई हादसा हो जाता है तो उसका जिम्मेदार क्या सीएमएस डॉक्टर डीके वर्मा होंगे या बागपत से आए मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर बृजेश चंद्र होंगे ॽ जबकि डॉक्टर बृजेश चंद्र को अभी तक चार्ज नहीं हुआ है वह चार्ज लेने के लिए बेचैन घूम कर रहे हैं। मामला जिला प्रशासन तक पहुंच गया है। बताया जा रहा बागपत से आए डा. ब्रजेश इससे पहले करीब 20 वर्ष रामपुर में रह चुके हैं। इनकी पत्नी का रामपुर में निजी अस्पताल भी संचालित है।

यह भी पढ़ेंः-

Rampur News: मराठा मंडल के गणेश उत्सव में गणपति बप्पा के गीतों पर झूमे श्रद्धालु

Rampur News: शिक्षक दिवस पर शिक्षिका ऋचा शर्मा को मिलेगा राज्य पुरस्कार

Rampur News: स्वार रामपुर मार्ग की सड़कों में गड्ढे ही गड्ढे

Rampur News: श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350 साला शहीदी दिवस पर 9 सितंबर को नगर कीर्तन का होगा जोरदार स्वागत

Advertisment

Rampur News: बिना लाइसेंस अवैध रूप से मीट की दुकान संचालित करने पर स्वार में छापेमारी, दुकान सील

Rampur News: सड़क हादसे में गई युवक की जान, शहर विधायक ने की हेलमेट लगाने की अपील

News: डीएम-एसपी से जजेस रोड पर बंद कराया गया रेस्टोरेंट फिर खुलवाने की मांग, रालोद ने सौंपा ज्ञापन

Advertisment
Advertisment