/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/31/jFF05Xgl2FBQZzczDhLV.jpg)
तंबाकू निषेध दिवस पर जागरूक करते कर्मचारी। वाईबीएन नेटवर्क
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क
विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर जनपद रामपुर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया इस क्रम में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में जनपद रामपुर में चलाए जा रहे तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम पर विशेष चर्चा की गई।
कार्यक्रम को तहसील स्तर पर विशेष तौर पर प्रचार प्रसार एवं जुर्माने की कार्रवाई पर व्यापक विचार विमर्श किया गया। एवं जुर्माना एवं छापेमारी की रूपरेखा तैयार की गई। अंत में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर एसपी सिंह द्वारा सभी को तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर शपथ दिलाई गई। जिला स्वास्थ्य समिति में जनपद भर से आए हुए चिकित्सा अधीक्षक, जिला चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर डीके वर्मा एवं महिला चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर अनवर सादात, अपर एवं उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं जिला तंबाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ के जिला सलाहकार डॉक्टर शहजाद हसन खान उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें:-
Rampur News: मथुरा में हरित शिक्षक सम्मान से नवाजी गईं रामपुर की शिक्षिकाएं