Advertisment

Rampur News: रामपुर शहर में 7 मीटर चौड़ा होगा हाईवे, सिविल लाइन थाने से नैनीताल तिराहे तक साढे 3-3 मीटर के दायरे की दुकानें टूटेंगी

रामपुर शहर में हाईवे सात मीटर चौड़ा होगा। इसके लिए दोनों साइडों से साढे तीन-तीन मीटर से अतिक्रमण हटेगा। इस दायरे में आ रही तमाम दुकानें टूटेंगी।

author-image
Akhilesh Sharma
रामपुर

रामपुर में हाईवे। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क )

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

-हाईवे की दुकानों पर मंडराया संकट, लगे लाल निशान

-नगर पालिका, राजस्व विभाग की टीम ने की नापखोज

रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क 

गन्ना समिति, रोडवेज वर्कशॉप, शिवि टॉकीज और पहाड़ी गेट की दुकानों के बाद अब थाना सिविल लाइन से लेकर रेलवे स्टेशन तक की दुकानों पर संकट मंडरा गया है शनिवार को नगर पालिका, राजस्व विभाग की टीम ने दुकानों पर लाल निशान लगाए हैं। वही दुकानों पर लाल निशान लगने के बाद दुकानदारों में खलबली मची हुई है। 

रामपुर
निशान लगाते नगर पालिका कर्मचारी। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क )

मालूम हो कि शहर मे सुंदरीकरण कराने को लेकर कार्य कराया जा रहा है जिससे कि शहर पूरी तरह से जगमग हो। इसी को लेकर शहर में कई दिनों से अतिक्रमण हटाओ अभियान संचालित है।

रामपुर
निशान लगाने के दौरान निरीक्षण करते अधिकारी। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क )

 शनिवार को नगर पालिका के संपत्ति प्रभारी अफजल समीर, मुख्य खाद एवं सफाई निरीक्षक डॉ अविनाश कुमार, नायब तहसीलदार, लेखपाल समेत पालिका के अधिकारियों कर्मचारियों ने दुकानों पर लाल निशान लगे। संपत्ति प्रभारी अफजल समीर ने बताया कि मौजूदा समय में हाईवे की चौड़ाई 10 मीटर है। इसकी चौड़ाई 10 के स्थान पर 17 मीटर कराई जाएगी। हाईवे की दोनों ओर से साढे तीन साढे तीन मीटर की दुकान अंदर जाएगी।

Advertisment

 40 दुकानों का सामान दुकानदारों ने समेटा

रामपुर
अपना सामान खुद समेटते दुकानदार। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क )

थाना सिविल लाइन क्षेत्र के 40 दुकानदार नोटिस के मुताबिक दुकानदार समान दिन भर समेटते रहे। दुकानो के बाहर लगे टीनशेड, सरिया और दुकानों मे रखा समान को ट्रैक्टर ट्रॉली, ई रिक्शा, टाटा 407, छोटा हाथी मे रखकर समान को घर भिजवाया गया। दुकानदार मायूसी के बीच सामान को घर भेजते रहे। वहीं दूसरी और राजस्व और नगर पालिका की टीम दिनभर दुकानों के आसपास मंडराती रही।

यह भी पढें-

Rampur News: अभिभावकों से निजी स्कूल कर रहे अधिक फीस वसूली, देशभर में आंदोलन करेगा उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल

Rampur News: रेडिको खेतान और आर्ट आफ लिविंग कर रहा जल संरक्षण, भूजल स्तर बढ़ाने को लगेंगे 35 इंजेक्शन वेल

Advertisment

Rampur News: कोसी मंदिर गोशाला में गायों की पूजा करके खिलाए खरबूजा-तरबूजा

Advertisment
Advertisment