/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/31/rZUBPF9kckGLt9WgnaQ0.jpg)
रामपुर में हाईवे। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क )
-हाईवे की दुकानों पर मंडराया संकट, लगे लाल निशान
-नगर पालिका, राजस्व विभाग की टीम ने की नापखोज
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क
गन्ना समिति, रोडवेज वर्कशॉप, शिवि टॉकीज और पहाड़ी गेट की दुकानों के बाद अब थाना सिविल लाइन से लेकर रेलवे स्टेशन तक की दुकानों पर संकट मंडरा गया है शनिवार को नगर पालिका, राजस्व विभाग की टीम ने दुकानों पर लाल निशान लगाए हैं। वही दुकानों पर लाल निशान लगने के बाद दुकानदारों में खलबली मची हुई है।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/31/xZMXDmNbKD7ZRLviLyoH.jpg)
मालूम हो कि शहर मे सुंदरीकरण कराने को लेकर कार्य कराया जा रहा है जिससे कि शहर पूरी तरह से जगमग हो। इसी को लेकर शहर में कई दिनों से अतिक्रमण हटाओ अभियान संचालित है।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/31/682sE2XUBzLn7JkMG5Eb.jpg)
शनिवार को नगर पालिका के संपत्ति प्रभारी अफजल समीर, मुख्य खाद एवं सफाई निरीक्षक डॉ अविनाश कुमार, नायब तहसीलदार, लेखपाल समेत पालिका के अधिकारियों कर्मचारियों ने दुकानों पर लाल निशान लगे। संपत्ति प्रभारी अफजल समीर ने बताया कि मौजूदा समय में हाईवे की चौड़ाई 10 मीटर है। इसकी चौड़ाई 10 के स्थान पर 17 मीटर कराई जाएगी। हाईवे की दोनों ओर से साढे तीन साढे तीन मीटर की दुकान अंदर जाएगी।
40 दुकानों का सामान दुकानदारों ने समेटा
/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/31/NnDhiIp8J3SbxO2gIuDe.jpg)
थाना सिविल लाइन क्षेत्र के 40 दुकानदार नोटिस के मुताबिक दुकानदार समान दिन भर समेटते रहे। दुकानो के बाहर लगे टीनशेड, सरिया और दुकानों मे रखा समान को ट्रैक्टर ट्रॉली, ई रिक्शा, टाटा 407, छोटा हाथी मे रखकर समान को घर भिजवाया गया। दुकानदार मायूसी के बीच सामान को घर भेजते रहे। वहीं दूसरी और राजस्व और नगर पालिका की टीम दिनभर दुकानों के आसपास मंडराती रही।
यह भी पढें-
Rampur News: कोसी मंदिर गोशाला में गायों की पूजा करके खिलाए खरबूजा-तरबूजा