/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/01/w-2025-07-01-20-54-32.jpeg)
टैक्स बार एसोसिएशन के कार्यक्रम में बार कौंसिल के संबद्धता का प्रमाण पत्र सौंपते बार कौंसिल के पूर्व चेयरमैन शिरीश मेहरोत्रा ।Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
00:00
/ 00:00
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
टैक्स बार एसोसिएशन के कार्यक्रम में बार कौंसिल के संबद्धता का प्रमाण पत्र सौंपते बार कौंसिल के पूर्व चेयरमैन शिरीश मेहरोत्रा ।Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। टैक्स बार एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी के चयनित पदाधिकारियों और कार्यकारिणी सदस्यों को चुनाव अधिकारी एडवोकेट राम कृष्ण टंडन ने शपथ ग्रहण कराई। इस कार्यक्रम में अधिवक्ताओं को सम्मानित भी किया गया।
चुनाव में अध्यक्ष पद पर वरिष्ठ अधिवक्ता एवं शहर विधायक आकाश सक्सेना के चाचा सर्वेश बहादुर सक्सेना, उपाध्यक्ष (प्रत्यक्ष कर) के पद पर एडवोकेट नवीन कुमार जैन, उपाध्यक्ष (अप्रत्यक्ष कर) के पद पर एडवोकेट आशीष कुमार कमथानियां, सचिव (प्रत्यक्ष कर) एडवोकेट गुलरेज़ खान, सचिव (अप्रत्यक्ष कर) एडवोकेट आशीष अग्रवाल, कोषाध्यक्ष के पद पर एडवोकेट अंकुर चावला एवं कार्यकारिणी सदस्यों के पद पर एडवोकेट अज़ीम इक़बाल खां, अतुल कुमार सक्सेना, राजीव कुमार सक्सेना, सय्यद हैदर अली, शैलेन्द्र कुमार विद्यार्थी, राजेश कुमार सैनी, गौरव अग्रवाल ने शपथ ग्रहण की। कार्यक्रम में मौजूद बार के सदस्यों और अतिथियों ने नव निर्वाचित अध्यक्ष एवं समस्त कार्यकारिणी को फूलों की माला पहनाकर गर्मजोशी से स्वागत व सम्मान किया।
शपथ ग्रहण एवं सम्मान समारोह में बार कौंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के पूर्व अध्यक्ष एवं वर्तमान सदस्य एडवोकेट शिरीष कुमार मेहरोत्रा ने रामपुर टैक्स बार एसोसिएशन के 2024-25 सत्र के अध्यक्ष एडवोकेट पीके चावला को बार कौंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश से संबद्धता का प्रमाण पत्र सौंपा। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि बार कि रामपुर टैक्स बार एसोसिएशन अब विधिवत रूप से बार कौंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश से सम्बद्ध एक मजबूत बार के रूप में अधिवक्ताओं के कल्याण के लिये चलाई जाने वाली योजनाओं का लाभ प्रदान करवाने के लिये अधिकृत हो गई है।
उन्होंने आगे बोलते हुए कहा कि अधिवक्ता समाज को कुचलने का जो कुचक्र सरकार ने चला था उसे अधिवक्ताओं की एकजुटता और साहस ने समाप्त करवाने पर सरकार को मजबूर कर दिया। अन्यथा अधिवक्ता समाज को अनेकानेक परेशानियों का सामना करना पड़ता। अब हमारी मांग है कि अधिवक्ताओं पर हो रहे आय दिन के हमलों और इनकी घेराबंदी के खिलाफ अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट लागू किया जाए जिससे हमारा अधिवक्ता समाज बेख़ौफ़ होकर अपराधियों को सज़ा दिलाने और न्याय की रक्षा करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सके।
समारोह में उत्तर प्रदेश कर अधिवक्ता संगठन के संस्थापक अध्यक्ष एडवोकेट हर्ष शर्मा ने अधिवक्ताओं से आह्वाहन किया कि वह अपने ज्ञान में लगातार वृद्धि के लिये हमारे संगठन के वेबिनारों में भाग लें और किसी भी मुद्दे पर कोई भी ज्ञान एवं आवश्यक जानकारी लेना चाहें तो हमसे संपर्क अवश्य करें, हमसब मिलकर हर समस्या के समाधान के लिये सदैव तत्पर हैं।
नव निर्वाचित अध्यक्ष सर्वेश बहादुर सक्सेना ने कहा कि वह अधिवक्ताओं के हित में अपने साथियों के साथ हमेशा खड़े मिलेंगे, इस अवसर पर उन्होंने राज्य कर विभाग के अधिकारियों से अपना रवैय्या सुधारने की चेतावनी देते हुए कहा अधिकारीगण अपने मनमाने रवैये से मुख्यमंत्री की जनहितकारी नीतियों के खिलाफ जाकर सरकार को बदनाम करने की कार्यवाही बन्द करें। अन्यथा उनके खिलाफ सख्त अनुशासनात्मक कार्यवाही की संस्तुति शासन-प्रशासन की जाएगी।
कार्यक्रम में 2024-25 सत्र के अध्यक्ष पीके चावला ने अपने कार्यकाल में हुई उपलब्धियों के बारे में जानकारी दी और रामपुर टैक्स बार एसोसिएशन को रजिस्टर्ड कराने एवं बार को बार कौंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश, एवं उत्तर प्रदेश कर अधिवक्ता संगठन से सम्बद्ध करवाने पर एडवोकेट अज़ीम इक़बाल खां व एडवोकेट आशीष कमथानियां को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। साथ ही रामपुर टैक्स बार एसोसिएशन के अध्यक्ष, महासचिव व कोषाध्यक्ष को भी अतिथियों ने पटका पहनाकर और एक यादगार मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया। समारोह में पधारे अतिथियों बार कौंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के पूर्व अध्यक्ष व वर्तमान कार्यकारिणी सदस्य शिरीश कुमार मेहरोत्रा, उत्तर प्रदेश कर अधिवक्ता संगठन के संस्थापक अध्यक्ष हर्ष शर्मा, प्रदेश महासचिव प्रेम सुंदर उपाध्याय एवं अनिमेष मित्तल जी को रामपुर टैक्स बार एसोसिएशन की ओर से उनको मोती की माला, पटका पहनाकर व उपयोगी गिफ्ट देकर उन्हें सम्मानित किया गया। समारोह को सीए आरके अग्रवाल, सीए कृष्ण मोहन टंडन, सय्यद महमूद मियां रिज़वी, शैलेन्द्र कुमार विद्यार्थी ने भी संबोधित किया। समारोह में मोहसिन अख्तर शम्सी, मशकूर अहमद शम्सी, सय्यद हैदर अली, अंकित सिंघल, प्रदीप कुमार अग्रवाल, रोहित लाठे, कार्तिक सिंघल, गौरव अग्रवाल, मनीष कुमार, सय्यद आमिर मियां, गुलरेज़ खान, नवीन कुमार जैन, नदीम खान, सी.ए राजीव अग्रवाल, सौरभ अग्रवाल, अंकित अग्रवाल, अंकित अग्रवाल, अंकुर अग्रवाल, नायाब सिद्दीकी आदि ने भाग लिया।
Rampur News: गरीब, किसान और नौजवानों को साथ लेकर चल रहे हैं अखिलेश यादव: महबूब अली पाशा
Rampur News: सपा मुखिया अखिलेश यादव के जन्मदिवस पर चलाया पौधरोपण अभियान