Advertisment

Rampur news: ड्रग इंस्पेक्टर ने छापा मारकर बरामद कीं नशीली दवाइयां

रामपुर में ड्रग इंस्पेक्टर ने मेडिकल स्टोर पर छापा मारकर नशीली दवाएं बरामद की हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पिछले दिनों नकली दवाओं के माफिया पर कार्रवाई के निर्देश दिए थे।

author-image
Akhilesh Sharma
रामपुर

मेडिकल स्टोर पर कार्रवाई करते अधिकारी। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क )

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

रामपुर, वाईबीएन संवाददाता

Advertisment

औषधि निरीक्षक ने छापामारी करके भारी मात्रा में नशीली दवाइयां बरामद की हैं साथ ही मौके से दवाओं के सैंपल भी लिए हैं जिनको जांच के लिए प्रयोगशाला भिजवाया जाएगा। 

15 मई को मुख्यमंत्री ने खाद एवं औषधि प्रशासन विभाग की समीक्षा के दौरान नकली और मिलावटी पदार्थ से बने उत्पादों की बिक्री पर चिंता व्यक्त की थी। इसकी प्रभावी रोकथाम के लिए आयुक्त खाद एवं औषधि प्रशासन ने समस्त सहायक आयुक्त को पत्र भेज कर विशेष अभियान चलाने के लिए कहा था। इसी के चलते सहायक आयुक्त सुनील कुमार शर्मा के निर्देश पर मुकेश कुमार, रुचि बंसल ड्रग इंस्पेक्टर अमरोहा ने मंगलवार को थानागंज क्षेत्र के मोहल्ला कैथ का पेड़ स्थित भारत मेडिकल स्टोर पर छापा मारा, छापेमारी के दौरान दोनों औषधि निरीक्षकों ने भारी मात्रा में नशे की गोलियां और सिरप बरामद किया। छापेमारी होने से क्षेत्र में खलबली मच गई आसपास के स्टोर मेडिकल संचालक शटर गिरकर मौके से फरार गए औषधि निरीक्षक मुकेश कुमार ने बताया कि छापेमारी के दौरान नशे की गोलियां, सिरप नशे वाले बरामद किए है जिनको जांच के लिए प्रयोगशाला भिजवाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें:-

Advertisment

शाहजहांपुर में बदलेगा मौसम, 31 मई को आंधी-बारिश का अलर्ट- जानिए किसानों के लिए क्या है सलाह

Crime News: शराब में नशीली दवा मिलाकर लोगों को लूटने वाले गिरोह का भंडाफोड़,एक गिरफ्तार

Advertisment
Advertisment