Advertisment

Rampur News: जिला पंचायत से हटकर फैजनगर में शिफ्ट होगा होमगार्ड कार्यालय, 2.94 करोड़ से बनेगी नई इमारत

रामपुर में जिला पंचायत भवन में चल रहा होमगार्ड कमांडेंट कार्यालय जल्द शिफ्ट होगा। फैजनगर में 2.94 करोड़ से होमगार्ड कार्यालय की बिल्डिंग बनाने का काम शुरू हो गया है।

author-image
Akhilesh Sharma
रामपुर

जिला पंचायत भवन में होमगार्ड कार्यालय। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

रामपुर वाईबीएन नेटवर्क। जिला पंचायत से हटकर जिला होमगार्ड कमांडेंट का कार्यालय जल्द ही गांव फैजगंज में शिफ्ट होगा। गांव फैजगंज में ली गई विभाग की जमीन पर  निर्माणाधीन है।

Advertisment

शुक्रवार को होमगार्ड एवं नागरिक सुरक्षा राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार धर्मवीर प्रजापति ने भूमि का पूजन कर शिलान्यास किया था। इस दौरान उन्होंने कहा था कि जनपदों को जल्द ही विभाग का कार्यालय मिल जाएगा। इसके निर्माण के लिए कार्य शुरू कर दिया गया हैं। ज़िला कमांडेंट कार्यालय के अधिकारियों के अनुसार  गांव फैजगंज में 152 हेक्टर जमीन का चिन्हाकन शासन से किया गया है। इसको  बनवाने के लिए दो करोड़ 94 लाख रुपए की मंज़ूरी मिली है। इसका निर्माण  कार्यदाई संस्था यू पी प्रोजेक्ट मुरादाबाद की ओर से कराया जा रहा है। कार्य पूर्ण होने पर कार्यालय जिला पंचायत से हटकर फेज़ गंज में शिफ्ट होगा। होमगार्ड एवं नागरिक सुरक्षा राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार धर्मवीर प्रजापति ने रामपुर आकर भूमि का पूजन कर शिलान्यास किया हैं। इसका कार्य पूर्ण होने मे कम से कम 18 माह का समय लगेगा।

एक मंजिला इमारत पर बनेंगे आठ कमरे

कमांडेंट कमलेश चौहान ने बताया कि होमगार्ड कार्यालय की इमारत एक मंजिला बनेगी। जिसमें नीचे आठ कमरे बनेंगे। जिसमे अलग-अलग कमरों में कर्मचारी कार्य को अंजाम देंगे। जल्द ही कार्य को पूर्ण होने पर कार्यालय को गांव फैजगंज में शिफ्ट किया जाएगा।

Advertisment

यह भी पढ़ेंः-

Rampur Crime: नोएडा में नौकरी करता था, रामपुर आकर फंदे पर झूल गया युवक

Rampur weather: रामपुर में आज बारिश का 60 प्रतिशत नुमान, पूरे दिन सताएगी उमस भरी गर्मी

Advertisment

Rampur News: रामपुर की जीडीपी प्रदेश की औसत जीडीपी से अधिक, डीएम बोले- उद्योगों की समस्याओं के समाधान के लिए प्रशासन प्रतिबद्ध

Rampur News: लायन्स क्लब आफ रामपुर ग्रेटर के अध्यक्ष बने रवींद्र गुप्ता, कार्यकारिणी गठित

Advertisment
Advertisment