Advertisment

Rampur Crime: नोएडा में नौकरी करता था, रामपुर आकर फंदे पर झूल गया युवक

रामपुर शहर कोतवाली क्षेत्र में एक युवक ने फंदे पर लटक कर जान दे दी। पुलिस ने परिजनों की सूचना पर मौके पर पहुंचकर युवक के शव को फंदे से उतारा। युवक नोएडा में प्राइवेट नौकरी करता था। रात ही नोएडा से आया था।

author-image
Akhilesh Sharma
रामपुर

आत्महत्या की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला कैथ वाली मस्जिद इलाके में जैन इंटर कालेज के बाद एक युवक ने गले में फंदा डालकर आत्महत्या कर ली। युवक नोएडा में प्राइवे नौकरी करता था। पुलिस ने परिजनों की सूचना पर पहुंचकर शव को नीचे उतारा और विधिक प्रक्रिया पूरी की। 

रामपुर
मृतक इतिन रस्तोगी Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

पुलिस के अनुसार इतिन रस्तोगी (35 वर्षीय) के पिता सुनील रस्तोगी ने रात में बेटे के फंदे पर लटकने की सूचना दी थी। पुलिस मौके पर पहुंची और जानकारी जुटाई। इतिन रस्तोगी गुरुवार को रात में नौ बजे ही नोएडा से आया था। नोएडा में वह प्राइवेट नौकरी करता है। इसके बाद रात में किसी वक्त उसने अपने कमरे में जाकर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पिता का कहना था कि तबीयत खराब होने की वजह से वह मेडिकल स्टोर से जाकर दवा लेकर आया। जब रात में उसे खाना खाने के लिए आवाज दी तो कोई जवाब नहीं आया। पिता ने बताया कि ऊपर जाकर कमरे देखा तो इतिन फंदे पर झूल रहा था। आत्म हत्या की कोई वजह सामने नहीं आई है। शहर कोतवाल ओमकार सिंह मौके पर पहुंचे। उन्होंने शव को फंदे से उतरवाया और पोस्टमार्टम को भेजा है। वहीं कमरे में साक्ष्य भी जुटाए हैं। मौके पर कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है। नौजवान बेटे की मौत से परिजन बेहाल हैं। सूचना पर आसपास के लोग और इतिन के रिश्तेदार मौके पर जुट गए हैं। 

रामपुर
मृतक इतिन रस्तोगी के परिजन। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

यह भी पढ़ेंः-

Rampur weather: रामपुर में आज बारिश का 60 प्रतिशत नुमान, पूरे दिन सताएगी उमस भरी गर्मी

रामपुर न्यूजः सांसद बोले- अस्पताल में इलाज के सभी साधन मुहैया रहें, सांप-बिच्छू, कुत्ता काटे को बचाने के इंजेक्शन भी हों

Advertisment

Rampur News: रामपुर की जीडीपी प्रदेश की औसत जीडीपी से अधिक, डीएम बोले- उद्योगों की समस्याओं के समाधान के लिए प्रशासन प्रतिबद्ध

Special Report: रामपुर का टांडा बन रहा सोना तस्करों का गढ़, हर साल करीब पांच सौ करोड़ का सोना पेट में छिपाकर लाते हैं तस्कर

रामपुर के टांडा में सोना तस्करः खुलेआम घूम रहे फाइनेंसर डाक्टर, नेता और कोटेदार, पुलिस की आंखें बंद

Advertisment

Gold Smugglers: टांडा में पासपोर्टों की जांच अधर में लटकी, दुबई-सउदी के चक्कर पे चक्कर काट रहे तस्कर

Advertisment
Advertisment