Advertisment

Rampur News: मिस्र से तालीम हासिल कर लौटे मुफ़्ती क़मर अज़हरी, जताई खुशी

गांव नोगमा से ताल्लुक रखने वाले मुफ़्ती क़मर मिस्र की मशहूर और आलमी सतह पर पहचान रखने वाली यूनिवर्सिटी से अपनी उच्च तालीम मुकम्मल करके वतन वापस लौट आए हैं। इस पर गांव के लोगों में खुशी है।

author-image
Akhilesh Sharma
1003105867

मुफ्ती कमर का स्वागत करते मौलाना।

रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। इल्म की राह हमेशा आसान नहीं होती। यह वह रास्ता है जिसमें सब्र, मेहनत, लगन और अल्लाह पाक पर पूरा यक़ीन चाहिए। आज बड़ी खुशी और फ़ख़्र के साथ यह बात साझा की जाती है कि रामपुर के गांव नोगमा से ताल्लुक रखने वाले मुफ़्ती क़मर मिस्र की मशहूर और आलमी सतह पर पहचान रखने वाली यूनिवर्सिटी से अपनी उच्च तालीम मुकम्मल करके वतन वापस लौट आए हैं।

मिस्र वह सरज़मीन जिसने सदियों से इल्म का परचम बुलंद रखा है। काहिरा की मस्जिदें, दारुल उलूम, जामिआत और वहां का इल्मी माहौल पूरी दुनिया को हमेशा से आकर्षित करता आया है। वहां से तालीम हासिल करना एक बड़ी नेमत, इज़्ज़त और क़ौम के लिए फ़ख़्र की बात मानी जाती है। कितने ही बड़े आलिम, मुफ़्ती, क़ारी और इस्लामी मुहक़्क़िक़ मिस्र की गलियों से होकर गुज़रते हुए दुनिया में रोशनी फैलाते रहे हैं।

ऐसे मुक़द्दस और इल्मी माहौल में रहकर मुफ़्ती क़मर का तालीम हासिल करना और फिर गांव नोगमा का नाम रोशन करते हुए वापसी—यह बात हर दिल को खुशी से भर देती है। इस मुबारक मौके पर मौलाना ज़िशान रज़ा रामपुरी खास तौर पर उनसे मुलाक़ात करने पहुंचे और दिली मुबारकबाद पेश की। उन्होंने कहा कि इल्म की क़द्र और उसकी फ़ज़ीलत का अंदाज़ा इस बात से लगाइए कि इस्लाम की पहली वह़ी ही “इक़रा”—पढ़ो के हुक्म से शुरू हुई। इल्म वह रोशनी है जो इंसान की सोच, शख़्सियत और समाज—तीनों को निखार देती है।

हमारी क़ौम तब तरक़्क़ी करेगी जब हमारे नौजवान इल्म की तरफ़ आएंगे, मुल्क के अलग-अलग हिस्सों और दुनिया के बड़े बड़े देशों में जाकर तालीम हासिल करेंगे और वापस आकर अपनी सरज़मीन की ख़िदमत करेंगे। मुफ़्ती क़मर की कामयाबी न सिर्फ़ उनके ख़ानदान के लिए बल्कि पूरे गांव नोगमा, ज़िला रामपुर के लिए भी एक बड़ी नेमत है। उम्मीदे हैं कि वे अपने इल्म से लोगों की रहनुमाई करेंगे, नौजवानों को तालीम की तरफ़ प्रेरित करेंगे और दीन-ओ-दुनिया दोनों की बेहतरी के लिए अपनी सेवाएँ अंजाम देंगे।

Advertisment

यह भी पढ़ें:-

Rampur News: चार केंद्रों पर होगी उरद, मूंग, तिल और मूंगफली की खरीद

Rampur News: दिव्यांग बच्चों ने खेलकूद प्रतियोगिता में दिखाया दम

Rampur News: जनता दर्शन में जिलाधिकारी ने दिव्यांग लाभार्थी को प्रदान की ट्राईसाइकिल

Rampur News: छूटे हुए बच्चे और गर्भवती महिलाओं का कराया गया टीकाकरण, भाजपा जिलाध्यक्ष ने की शुरुआत

Advertisment
Advertisment