Advertisment

Rampur News: चोरी के माल के संग पुलिस ने चार को किया गिरफ्तार

चोरी के अभियोग का सफल अनावरण करते हुए 4 शातिर चोर चोरी किये गये माल के साथ गिरफ्तार किया गया है। साथ ही पुलिस ने चोरी का माल भी बरामद किया है।

author-image
Akhilesh Sharma
रामपुर

पुलिस कस्टडी में गिरफ्तार चोर और बरामद सामान। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। चोरी के अभियोग का सफल अनावरण करते हुए 4 शातिर चोर चोरी किये गये माल के साथ गिरफ्तार किया गया है। साथ ही पुलिस ने चोरी का माल भी बरामद किया है।

    दस जुलाई को थाने में कोतवाली पुलिस को तहरीर दी गई थी कि घर मे घुसकर  कमरों मे बक्से व अलमारी से सोने के कुण्डल, अंगूठी व चाँदी की पायल आदि आभूषण व 22,000 रुपये चोरी कर चोर फरार हो गये थे।इस मामले मे पुलिस ने शिवांग उर्फ नन्हें पुत्र जगतपाल शर्मा निवासी ग्राम अहलादपुर थाना बिलारी जनपद मुरादाबाद, वारिश पुत्र ताहिर पठान निवासी ग्राम मित्तरपुर थाना शाहबाद जनपद रामपुर, अनस पुत्र तसलीम पठान निवासी ग्राम मित्तरपुर थाना शाहबाद जनपद रामपुर,परवेज पुत्र सब्बन पठान निवासी बड़ागांव थाना सैफनी जनपद को चोरी किये गये माल एवं 3 अदद तमंचा 315 बोर, 1 अदद नाजायज पौनिया 12 बोर के साथ जयतोली रोड चन्द्रखड़ताल मन्दिर वाले रास्ते के बराबर में बाग में बनी कोठरी से गिरफ्तार किया गया है। जबकि बरामदगी मे मंगलसूत्र, लेडीज अंगूठी,    2 जोड़े कुण्डल,2 जोड़े बाली,2 अदद नाक के लौंग पीली धातु, 2 अदद नाक के लौंग पीली धातु, 4 अदद खड़ुआ बच्चे सफेद धातु,4 जोड़ी पाजेब सफेद धातु,4 सिक्के सफेद धातु, एक छोटा हैण्ड बैंग मस्टर्ड रंग जिसमे नगद 10000 रूपये, एक आधार कार्ड, 3 अदद नाजायज तमंचे 315 बोर मय 8 कारतूस 315 बोर बरामद किये है।
गिरफ्तार करने वाली टीम मे    प्रभारी निरीक्षक पंकज पंत,    उपनिरीक्षक अंशुल कुमार, हेड कांस्टेबल संजीव कुमार, देवराज सिंह, नफासत अली, पिन्टू सिंह, रोहित कुमार आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ेंः-

Advertisment

Rampur News: महिला से कुंडल छीनने के मामले में दो नामजद

Rampur News: टांडा में मंडी समिति से मस्जिद आयशा तक सड़क बनाए जाने की मांग उठाई

Rampur News: शिक्षकों ने बीएसए से कहा- आवेदन-फाइलों का जल्द कराया जाए निस्तारण

Advertisment

Rampur News: पट्टी कला कोसी नदी के श्मशान घाट पर अस्थियों से छेड़छाड़, लोगों में आक्रोश

Advertisment
Advertisment