Advertisment

Rampur News: महिला से कुंडल छीनने के मामले में दो नामजद

महिला से कुंडल छीनने के मामले में शहजाद नगर पुलिस ने 24 घंटे बाद पीड़ित की तहरीर के आधार पर दो अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही वर्कआउट करके आरोपीय को गिरफ्तार कर लेगी।

author-image
Akhilesh Sharma
रामपुर

घायल महिला Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। महिला से कुंडल छीनने के मामले में शहजाद नगर पुलिस ने 24 घंटे बाद पीड़ित की तहरीर के आधार पर दो अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही वर्कआउट करके आरोपीय को गिरफ्तार कर लेगी।

शहजाद नगर थाना क्षेत्र के गांव मोमिनपुर अहमदाबाद निवासी सुंदरलाल की पत्नी मंगलवार को खेत पर चारा काटने गई थी। इस दौरान एक बाइक पर सवार दो बदमाश आए। और कमलेश से कुंडल छीनने का प्रयास किया। विरोध करने पर बदमाश सुनने महिला पर चाकू से हमला कर घायल कर दिया था। और कुंडल छीन कर ले गए लोगों को आता देख गए जानकारी होने पर परिजन भी मौके पर पहुंच गए थे। वहीं दूसरी ओर घायल कमलेश को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया था। बुधवार को शहजाद नगर पुलिस ने महिला से लूट करने के मामले में दो अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है‌।

यह भी पढ़ेंः-

Rampur News: टांडा में मंडी समिति से मस्जिद आयशा तक सड़क बनाए जाने की मांग

Rampur News: शिक्षकों ने बीएसए से कहा- आवेदन-फाइलों का जल्द कराया जाए निस्तारण

Advertisment

Rampur News: पट्टी कला कोसी नदी के श्मशान घाट पर अस्थियों से छेड़छाड़, लोगों में आक्रोश

Rampur News: छत पर सो रहा था परिवार, चोरों ने घर से 10 लाख के जेवर और नकदी उड़ाई, बेटी की शादी के गहने भी ले गए

Advertisment
Advertisment