/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/21/1112-2025-07-21-23-30-13.jpeg)
टांडा में खुद ही अपनी दुकानें व मकान तोड़ते लोग। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। लोक निर्माण विभाग अब पहले दुकानदारों से वार्ता करेगा। इसके बाद ही तोड़फोड़ की कार्रवाई होगी। विधायक शफीक अंसारी के मुख्यमंत्री से मिलने के बाद कार्रवाई में थोड़ी शिथिलता दिख रही है। पता चला है कि 25 जुलाई को गेस्ट हाउस में दुकानदारों को बुलाया जाएगा और उनकी बात सुनी जाएगी। इसके बाद ही अतिक्रमण की जद में आ रही दुकानों पर बुलडोजर चलाया जाएगा।
मालूम हो कि अभी हाल ही में लोग निर्माण विभाग द्वारा तहसील टांडा में 1000 दुकानों और मकान पर लाल निशान लगाए गए थे। लाल निशान लगने से स्थानीय लोगों में खलबली मची हुई है। वहीं दूसरी और स्वर टांडा के विधायक शफीक अहमद अंसारी ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की थी। जिसमें उन्होंने कहा था कि टांडा में जो निशान लगाए गए हैं वह गलत हैं इसलिए दुकान और मकान के टूटने से लोग बेरोजगार और बेघर हो जाएंगे। इस बार मुख्यमंत्री ने विधायक को आश्वासन दिया था कि इस मामले में जिला प्रशासन की ओर से जांच कराई जाएगी। इस मामले में लोग निर्माण विभाग के अधिकारियों का कहना है कि सावन का दूसरा सोमवार और शिवरात्रि के चलते ध्वस्थिकरण की कार्यवाही नहीं हो पाई है। 25 जुलाई को दुकानदारों और लोगों से वार्ता की जाएगी। इसके बाद उनसे यह कहा जाएगा की कि आप लोग स्वयं ही अतिक्रमण हटा लें अन्यथा विभाग की ओर से अतिक्रमा हटा दिया जाएगा। अधिशासी अभियंता केवी सिंह ने बताया कि उच्चाधिकारियों के निर्देश पर कार्रवाई चल रही है। जैसे दिशा निर्देश होंगे उनका पालन किया जाएगा। दूसरी ओर अपना दल एस के प्रदेश उपाध्यक्ष वकील अहमद एडवोकेट ने बताया कि 25 जुलाई को गेस्ट हाउस में व्यापारी दुकानदारों को बुलाया गया है, यहां वार्ता होगी। विभाग व्यापारियों को संतुष्ट करेगा। इसके बाद अगली कार्रवाई की जाएगी। तब तक अतिक्रमण नहीं हटेगा।
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: इंदिरा कॉलोनी माला रोड में दोबारा कराया जाए हाउस और वाटर टैक्स का सर्वे
Rampur News: 98% अंक लाने वाले छात्र छात्राओं को समिति ने किया सम्मानित