/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/21/screenshot-176-2025-07-21-14-36-01.png)
टांडा में तहसील के पास गिरा ड्रोन पुलिस ने उठाया। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। जिले के गांवों में ड्रोन उड़ने और रात में चोर आने की अफवाहों के बीच टांडा नगर में सोमवार को पूर्वान्ह करीब 10 बजे एक ड्रोन हवा में उड़ता हुआ तहसील के सामने सब्जी विक्रेता के ऊपर आकर गिरा। ड्रोन के गिरते ही खलबली मच गई। भीड़ एकत्र हो गई। बाद में पुलिस ड्रोन उठाकर ले गई। पुलिस इस मामले में जांच करना बता रही है।
टांडा में ड्रोन उड़ने की खबरों को लेकर पिछले दिनों भारतीय किसान यूनियन ने एक ज्ञापन पुलिस क्षेत्राधिकारी को दिया था। जिसमें कहा था कि ड्रोन उड़ाकर बदमाश यह देख ले रहे हैं कि घरों में कौन है। इसीलिए बदमाश घरों को साफ कर ले रहे हैं। बदमाश आने की सूचना से भी लोग दहशत में थे। इसी बीच सोमवार को तहसील के सामने सब्जी विक्रेत बबलू की दुकान पर हवा में उड़ता एक ड्रोन आकर गिरा। ड्रोन गिरते ही लोग दहशत में आ गए। मौके पर भीड़ एकत्र हो गई। तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी गई पुलिस ने ड्रोन को उठाकर कोतवाली में रख दिया है। ड्रोन किसका है और क्यों उड़ाया गया अभी कोई व्यक्ति सामने नहीं आया है।
इस संबंध में कोतवाली प्रभारी प्रदीप कुमार ने बताया कि ड्रोन उड़ता हुआ गिरा है। जोकि कोतवाली में रखा है। मामले की जांच की जा रही है कि यह ड्रोन खिलौना है या कुछ और है। किसने उड़ाया है। इसके पीछे क्या उद्देश्य रहा है। पूरे मामले की जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।
ड्रोन में कोई इंटरनल मेमोरी नहीं
अपर पुलिस अधीक्षक अतुल कुमार श्रीवास्तव ने जारी एक वक्तव्य में कहा है कि टांडा में गिरा ड्रोन कोई खिलौना जैसा है। जिसे दिन में कोई बच्चा उड़ा रहा होगा। क्योंकि जांच में पता चला कि ड्रोन में कोई इंटरनल मेमोरी नहीं है। और न यह किसी आनलाइन डिवाइस से जुड़ा हुआ पाया गया। इससे कोई खतरे का भी संकेत नहीं है।
यह भी पढ़ेंः-
Rampur weather news: आज तो झमाझम बारिश का मौसम है, उमस बरकरार रहेगी
Rampur News: जालपुर माइनर की सफाई में लापरवाही, नहर में उग आई घास, सो रहा है सिंचाई विभाग
Rampur News: सावन के दूसरे सोमवार की तैयारियों को लेकर डीएम-एसपी ने किया निरीक्षण