Advertisment

Rampur News: दहशत के बीच टांडा में तहसील के सामने सब्जी विक्रेता के ऊपर गिरा हवा में उड़ता ड्रोन, जांच को पुलिस उठा ले गई

जनपद में एक तरफ रात में गांवों में ड्रोन उड़ने की सूचनाएं आ रही हैं। लोग दहशत में थे, इसी बीच टांडा नगर में एक ड्रोन दिन में तहसील के सामने एक सब्जी विक्रेता के ऊपर आकर गिरा।

author-image
Akhilesh Sharma
रामपुर

टांडा में तहसील के पास गिरा ड्रोन पुलिस ने उठाया। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। जिले के गांवों में ड्रोन उड़ने और रात में चोर आने की अफवाहों के बीच टांडा नगर में सोमवार को पूर्वान्ह करीब 10 बजे एक ड्रोन हवा में उड़ता हुआ तहसील के सामने सब्जी विक्रेता के ऊपर आकर गिरा। ड्रोन के गिरते ही खलबली मच गई। भीड़ एकत्र हो गई। बाद में पुलिस ड्रोन उठाकर ले गई। पुलिस इस मामले में जांच करना बता रही है। 

टांडा में ड्रोन उड़ने की खबरों को लेकर पिछले दिनों भारतीय किसान यूनियन ने एक ज्ञापन पुलिस क्षेत्राधिकारी को दिया था। जिसमें कहा था कि ड्रोन उड़ाकर बदमाश यह देख ले रहे हैं कि घरों में कौन है। इसीलिए बदमाश घरों को साफ कर ले रहे हैं। बदमाश आने की सूचना से भी लोग दहशत में थे। इसी बीच सोमवार को तहसील के सामने सब्जी विक्रेत बबलू की दुकान पर हवा में उड़ता एक ड्रोन आकर गिरा। ड्रोन गिरते ही लोग दहशत में आ गए। मौके पर भीड़ एकत्र हो गई। तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी गई पुलिस ने ड्रोन को उठाकर कोतवाली में रख दिया है। ड्रोन किसका है और क्यों उड़ाया गया अभी कोई व्यक्ति सामने नहीं आया है। 

इस संबंध में कोतवाली प्रभारी प्रदीप कुमार ने बताया कि ड्रोन उड़ता हुआ गिरा है। जोकि कोतवाली में रखा है। मामले की जांच की जा रही है कि यह ड्रोन खिलौना है या कुछ और है। किसने उड़ाया है। इसके पीछे क्या उद्देश्य रहा है। पूरे मामले की जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। 

ड्रोन में कोई इंटरनल मेमोरी नहीं

अपर पुलिस अधीक्षक अतुल कुमार श्रीवास्तव ने जारी एक वक्तव्य में कहा है कि टांडा में गिरा ड्रोन कोई खिलौना जैसा है। जिसे दिन में कोई बच्चा उड़ा रहा होगा। क्योंकि जांच में पता चला कि ड्रोन में कोई इंटरनल मेमोरी नहीं है। और न यह किसी आनलाइन डिवाइस से जुड़ा हुआ पाया गया। इससे कोई खतरे का भी संकेत नहीं है। 

Advertisment

यह भी पढ़ेंः-

Rampur weather news: आज तो झमाझम बारिश का मौसम है, उमस बरकरार रहेगी

Rampur News: जालपुर माइनर की सफाई में लापरवाही, नहर में उग आई घास, सो रहा है सिंचाई विभाग

Rampur News: सोनीपत की कंपनी ने खराब चावल देने के नाम पर दढ़ियाल की कंपनी के 4.92 लाख हड़पे, रिपोर्ट दर्ज

Rampur News:हजरत हाफिज शाह जमालउल्लाह हसनी हुसैनी कादरी नक्शबंदी मुजद्दी चिश्ती साबरी सोरबर्दी का 238वां उर्स 26 जुलाई से, तैयारियां शुरू

Advertisment

Rampur News: सावन के दूसरे सोमवार की तैयारियों को लेकर डीएम-एसपी ने किया निरीक्षण

Advertisment
Advertisment