Advertisment

Rampur News: रामपुर शहर में घर और स्कूलों में भरा बारिश का पानी, चेयरमैन सभासद घरों से नहीं निकले

रामपुर में पिछले 12 घंटे से रुक-रुक कर हो रही बारिश से लोग परेशान हैं घरों और स्कूलों में पानी भर गया है। हाहाकार मचा हुआ है लेकिन चेयरमैन और सभासद घरों से नहीं निकले हैं।

author-image
Akhilesh Sharma
रामपुर

साईं विहार कॉलोनी के सुभाष जूनियर हाई स्कूल में भरा बारिश का पानी। वाईबीएन नेटवर्क।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

रामपुर,  वाईबीएन नेटवर्क।  उत्तर प्रदेश के जनपद रामपुर में 12 घंटे से हो रही मूसलाधार बारिश ने लोगों में हाहाकार मचा दिया। सड़कों पर जलभराव के बाद घरों और स्कूलों में भी पानी भर गया है। लेकिन चेयरमैन उनके पति और सभासद घरों से भी नहीं निकले हैं।

Advertisment
रामपुर
वार्ड 36 में घरों में भरा बारिश का पानी। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

शहर में रात करीब 10 बजे बारिश शुरू हुई थी। जोकि रुक-रुक कर अभी तक जारी है। सड़कों पर पानी ही पानी नजर आ रहा है। लोग पानी में गिरते पड़ते जरूरत के काम धंधे को घर से निकल रहे हैं। साईं विहार कॉलोनी में पानी भर गया है। सुभाष जूनियर हाई स्कूल में पानी भर गया है। पूरा वार्ड चार पानी से भरा है, लोग परेशान हो रहे है। इसी तरह वार्ड 36 और 40 में घरों में पानी भरने से लोग परेशान हैं। 

रामपुर
वार्ड 40 में घरों में भरा बारिश का पानी। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
Advertisment

आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता फैसल खान लाला ने कहा कि यह चेयरमैन की अनदेखी का नतीजा है। लोगों ने गलत फैसला लेकर अच्छा चेयरमैन नहीं दे सके। लोगों का कहना है हर समय पत्नी के नगर पालिका में भूमिका निभाने वाले मामून शाह आज शहर के हालात देखने बाहर तक नहीं निकले। कोई सभासद भी लोगों के घरों में पानी घुसने पर दर्द पूछने नहीं आया। जलभराव से लोगों आक्रोश है। आरोप लग रहे हैं कि नाला सफाई के नाम पर खेल हुआ है। वार्ड चार के लोगों ने चेयरमैन से कृष्णा विहार कॉलोनी से जलभराव खत्म कराने की मांग की है। सफाई न होने से नाले नालियां बंद होने से ऐसा हुआ है।

रामपुर
वार्ड 40 में घरों में भरा पानी। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
Advertisment

यह भी पढ़ें-

Rampur News: रामपुर में भारी बारिश से दीवार गिरी, कई वाहन क्षतिग्रस्त, पूरे शहर में पानी का जमाव होने से हाहाकार

Advertisment

Rampur News: रेलवे की करोड़ों रुपये की जमीन पर थी व्यापारी नेता की नजर, प्रशासन ने कर दिए मंसूबे ध्वस्त

Rampur News:रामपुर में आज दिन में 90% बारिश की संभावना, उमस भरी गर्मी करेगी बेचैन

Rampur News : तीन देशों के राजदूतों ने रामपुर के इमामबाड़ा कोठी खासबाग में देखा छुरियों का मातम

Advertisment
Advertisment