/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/28/22-2025-10-28-21-54-09.jpeg)
ताशका में ध्वस्त किए गए अवैध निर्माण। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। रामपुर विकास प्राधिकरण द्वारा अवैध प्लॉटिंग एवं अनधिकृत निर्माणों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत ग्राम ताशका में मोहम्मद हनीफ उर्फ राजू मुखिया द्वारा की जा रही अवैध कॉलोनी निर्माण गतिविधियों को ध्वस्त किया गया। मौक़े पर प्राधिकरण की टीम द्वारा निरीक्षण के दौरान पाया गया कि मोहम्मद हनीफ उर्फ राजू मुखिया द्वारा नॉन ज़ेड-ए भूमि पर आम नागरिकों को गुमराह कर अवैध प्लॉटिंग की जा रही थी। इस पर तत्काल प्रभाव से प्राधिकरण की टीम ने अवैध प्लॉटिंग और निर्माण को ध्वस्त कराया।
इसके अतिरिक्त मोहम्मद हनीफ उर्फ राजू मुखिया द्वारा ग्राम ताशका में अनधिकृत रूप से आवासीय भवन निर्माण भी किया गया है। इस प्रकरण की जांच प्राधिकरण द्वारा कराई जा रही है। यदि निर्माण कार्य नियमविरुद्ध पाया गया तो तत्काल ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी। रामपुर विकास प्राधिकरण द्वारा क्षेत्र के सभी नागरिकों को निर्देशित किया गया है कि बिना मानचित्र स्वीकृति के किसी भी प्रकार का निर्माण कार्य न किया जाए। अनधिकृत निर्माणकर्ताओं को स्वयं अवैध कब्जा हटाने के लिए कहा गया है, अन्यथा प्राधिकरण द्वारा सख़्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही यह भी स्पष्ट किया गया है कि कोई भी व्यक्ति बिना स्वीकृति के कॉलोनी या प्लॉटिंग कार्य प्रारंभ न करे तथा केवल रामपुर विकास प्राधिकरण से मानचित्र स्वीकृत कराए जाने के पश्चात ही कॉलोनी विकसित की जाए। ऊर्जा विभाग को भी निर्देश दिए गए हैं कि मोहम्मद हनीफ उर्फ राजू मुखिया के आवास पर प्रदत्त विद्युत कनेक्शन की वैधता की जांच की जाए और आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। रामपुर विकास प्राधिकरण ने कहा है कि अनुशासित एवं नियोजित विकास सुनिश्चित करने के लिए अवैध प्लॉटिंग एवं अनधिकृत निर्माणों के विरुद्ध अभियान आगे भी जारी रहेगा।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/28/233-2025-10-28-21-55-06.jpeg)
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: धूमधाम से मनाया छठ मैया का पर्व, उदयाचलगामी सूर्य को अर्घ्य देकर पूरा किया व्रत
Rampur News: नहीं थम रहा डेंगू का कहर, सैदनगर में दो और नए मिले रोगी
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us